home page

2024 Suzuki Swift : मारूति की नई स्विफ्ट खरीदने वाले जान लें कितनी सेफ है ये कार, मिली ये रेटिंग

2024 Suzuki Swift Safety Rating : मारुति की कई कारों ने कई सालों से लोगों की दिलों में जगह बना रखी है। अब फिर मारुति की कर स्विफ्ट आजकल पूरी ट्रेडिंग में है, ऐसे में अगर आप भी मारुति की नई स्विफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानिए कितनी सेफ है यह कार...
 | 
2024 Suzuki Swift : मारूति की नई स्विफ्ट खरीदने वाले जान लें कितनी सेफ है ये कार, मिली ये रेटिंग

HR Breaking News, Digital Desk - चौथी पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक का हाल ही में जापान एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने क्रैश टेस्ट किया, जिसमें कार को 99% स्कोर के साथ 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। हैचबैक ने टक्कर सुरक्षा प्रदर्शन (Collision Safety Performance) में 81% (100 में से 81।10 अंक स्कोर किया । 
क्रैश टेस्ट रिजल्ट के अनुसार, यह सामने और साइड टक्कर में पैसेंजर्स को स्ट्रॉन्ग प्रोटेक्शन देती है। इसने प्रिवेंटिव सेफ्टी परफॉर्मेंस और ऑटोमैटिक एक्सीडेंट इमरजेंसी कॉल सिस्टम में क्रमशः 99% और 100% स्कोर करके बेहतर परफॉर्म किया। नई 2024 सुजुकी स्विफ्ट के कुल अंक 197 में से 177.80 रहे, जो 90% है।


गौरतलब है कि जापान में बिकने वाली सुजुकी स्विफ्ट ADAS सूट के साथ आती है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडैप्टिव हाई बीम असिस्ट, लेन कीप सपोर्टिंग फंक्शन, डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट और रोड साइन रिकॉग्निशन फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इस हैचबैक में रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा और स्टार्ट नोटिफिकेशन साउंड मिलता है।


हालांकि, भारत में मई के दूसरे सप्ताह के दौरान लॉन्च होने वाली नई 2024 मारुति स्विफ्ट में ये फीचर्स नहीं मिलेंगे। असल में, यह जापान-स्पेक स्विफ्ट से थोड़ी अलग होगी। इसकी सेफ्टी रेटिंग भी जापान वाले मॉडल से अलग हो सकती है। भारत-स्पेक स्विफ्ट में, ग्लोबल मॉडल में मिलने वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन भी नहीं मिल सकता है।

नई मारुति स्विफ्ट, सुजुकी के नए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दी जा सकती है। इसकी पावर और टॉर्क फिगर्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, सुजुकी का नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन स्विफ्ट के मौजूदा इंजन के मुकाबले बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी दे सकता है। नई 2024 मारुति स्विफ्ट की लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1695mm और ऊंचाई 1500mm हो सकती है।


 

News Hub