home page

केवल 5999 रू में मिल रहा 42 इंच 30 हजार वाला TV और टूट पड़े ग्राहक

Blaupunkt Cybersound : आपको मिल रहा है दमाकेदार ऑफर 42 इंच डिस्प्ले वाला smart TV  5999 रुपये में, MRP है 29,999 रुपये आगे जानिए इसके बारे में 
 | 
केवल 5999 रू में मिल रहा 42 इंच 30 हजार वाला TV और टूट पड़े ग्राहक

HR Breaking news : साल खत्म होने वाला है और नवंबर का महीना चल रहा है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए कोई नया स्मार्ट टीवी तलाश रहे हैं तो बेहद सस्ते में आप अपने घर नया टीवी लेकर आ सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट टीवी पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी बीच हम आपके लिए 42 इंच की डिस्प्ले वाला मॉडल लेकर आए हैं, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इस दौरान बैंक ऑफर, कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर का जमकर लाभ मिल रहा है। आइए Blaupunkt Cybersound 42 inch TV के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Blaupunkt Cybersound 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट Blaupunkt Cybersound 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV को 43 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में बेच रही है, जबकि इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है।

बैंक ऑफर के जरिए फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं Punjab National Bank कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट में (1250 रुपये तक) बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा सकता है।

Blaupunkt Cybersound 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV पर एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा स्मार्ट टीवी एक्सचेंज में देने पर 11,000 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं अगर पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत 5,999 रुपये तक कम हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Blaupunkt Cybersound के इस टीवी में 42 इंच की फुल HD LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और यह 60 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्ट टीवी प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड पर काम करता है। इसमें गूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट बिल्ट इन दिया गया है। साउंड के लिए इस टीवी में 40W आउटपुट दिया गया है।


COMMENTS-
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।