home page

Discount : बेहद सस्ते में खरीदें Maruti की ये सस्ती कारें, कंपनी दे रही खास ऑफर

अगर आप कार लेना चाह रहे हैं आज हम आपको कुछ ऐसी सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पहले से भी सस्ते में मिल रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं Maruti की कारों के बारे में। खबर में जानिए पूरी डिटेल।

 | 
Discount : बेहद सस्ते में खरीदें Maruti की ये सस्ती कारें, कंपनी दे रही खास ऑफर

HR Breaking News : नई दिल्ली : मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट हैचबैक, डिजायर सेडान, एस-प्रेसो, वैगन आर सहित चुनिंदा मॉडल्स पर ऑफर दे रही है. यह सभी भारत की सबसे किफायती कारों में गिनी जाती हैं.

ऑफर में नकद छूट या अन्य लाभ शामिल हैं. यह ऑफर्स सितंबर महीने के लिए हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट पर कुल 49,000 रुपये के ऑफर्स हैं. वहीं, Maruti Suzuki Celerio के एएमटी वेरिएंट्स पर 34,000 रुपये के ऑफर हैं.

Maruti Suzuki S-Presso



ये भी जानें : Maruti-800: 39 साल पहले इस व्यक्ति ने खरीदा था मारुति-800 कार को, अब है इस हाल में


हाल ही में अपडेट की गई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं. एस-प्रेसो हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट्स पर 49,000 रुपये के ऑफर हैं जबकि एएमटी वेरिएंट पर 34,000 रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये के ऑफर हैं, जबकि मैनुअल वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है.


ये भी पढ़ें : ना लगाएं 9 लाख, सिर्फ 1 लाख रुपये में Maruti Dzire ले जाएं घर


Maruti Suzuki Dzire

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर के एएमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये के ऑफर्स और मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं. स्विफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

Maruti Suzuki Wagon R

वैगन आर लगातार कई महीनों तक मारुति सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रही है. भारत में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. इस महीने इसके मैनुअल वेरिएंट पर 39,000 रुपये के ऑफर्स और एएमटी वेरिएंट पर 34,000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं.

Maruti Suzuki Alto


मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के बेस एसटीडी ट्रिम के अलावा सभी वेरिएंट पर 29,000 रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं. हैचबैक में 800 सीसी इंजन (47 बीएचपी) आता है.
 

News Hub