home page

110 रुपए की क़िस्त पर घर लें आए Royal Enfield

यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में बुलेट का कितना क्रेज है। ऐसे में अगर आप भी बुलेट 350 को अपना बनाना चाहते हैं, तो इस फेस्टिव सीजन आपके पास इसे खरीदने का शानदार मौका है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकरी। 
 
 | 
110 रुपए की क़िस्त पर घर लें आए Royal Enfield

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  त्योहारों का सीजन शुरू होने ही वाला है और ऐसे में बाइक और कार निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडलों पर शानदार डिस्काउंट, कम डाउन पेमेंट और कम मासिक किस्त जैसे आकर्षक ऑफर देना शुरू कर दिया है।

अब रॉयल एनफील्ड भी इसी तर्ज पर अपनी बुलेट 350 की खरीदी पर ग्राहकों को आकर्षक लोन ऑफर दे रही है। बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए से लेकर 1.63 लाख रुपए तक जाती है।


दरअसल कंपनी इस फेस्टाइव सीजन ग्राहकों को लुभाने के लिए बुलेट 350 बाइक पर आकर्षक ईएमआई स्कीम को पेश कर रही है। आपको बता दें, बुलेट 350X ओनिक्स ब्लैक/सिल्वर की ऑनरोड कीमत 1,68,496 रुपए है वहीं, बुलेट 350 ब्लैक की ऑनरोड की कीमत 1,75,632 रुपए है और बुलेट 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट जेट ब्लैक/रीगलरैड की कीमत 1,84,893 रुपए है।

Auto News : मार्केट में तहलका मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की ये धमाकेदार बाइक, जानिए क्या होगी कीमत


अगर आप बुलेट 350 खरीदना चाहते हैं तो आप इसे महज 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। बैंक इसके लिए आपको 1,50,000 रुपए का लोन देगा जिसे आप 5 साल के लिए ले सकते हैं।

ऐसे में आपको अगले 5 साल के लिए हर महीने 3,565 रुपए की किश्त भरनी होगी, जो हर दिन का 110 रुपए होता हैं। वहीं अगर आप 70,000 के डाउन पेमेंट पर बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा जिस पर आप को हर महीने 2,375 रुपए की किस्त ईएमआई के तौर पर चुकानी होगी।

Auto News : मार्केट में तहलका मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की ये धमाकेदार बाइक, जानिए क्या होगी कीमत


रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में लीडर बाइक है। इसके अलावा बुलेट 350 का कंपनी की बिक्री में काफी ज्यादा योगदान रहता है। आपको बता दें, अगस्त 2022 में कुल मिला कर बुलेट 350 की 7,618 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल अगस्त में हुई 3,669 यूनिट की बिक्री के मुकाबले सालाना आधार पर 108 फ़ीसदी की वृद्धि है। वहीं पिछले महीने 350cc सेगमेंट में इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 12 फ़ीसदी रही।


वर्तमान में रॉयल एनफील्ड 346cc सिंगल सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ बुलेट 350 को पेश करता है, जो 4000rpm पर 28 न्यूटन मीटर के पीक टॉर्क के साथ 5,250rpm पर अधिकतम 19.1 पीएस की पावर उत्पन करता हैं। वहीं इसके इंजन को 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।


इसके अलावा रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 19 इंच के स्पोक व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, एबीएस तकनीक और फ्यूल इंजेक्शन से लैस है।

Auto News : मार्केट में तहलका मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की ये धमाकेदार बाइक, जानिए क्या होगी कीमत

सस्पेंशन के लिए बाइक को रियर में डुअल कॉइल स्प्रिंग और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया हैं। बता दें कि कंपनी ने नई जनरेशन बुलेट 350 की टेस्टिंग को भारत में शुरू कर दिया है और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।