home page

अपनी पुरानी गाड़ी में लगवाएं सनरूफ, बढ़ जाएगी कीमत

Sunroof Installation: मौजूदा समय में कार में सनरूफ का होना एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. बाजार में आने वाली तमाम नई कारों में कंपनी की ओर से सनरूफ दिया जा रहा है लेकिन सनरूफ वाली कारों की कीमत बिना सनरूफ वाली कारों के मुकाबले ज्यादा होती है।
 | 
अपनी पुरानी गाड़ी में लगवाएं सनरूफ, बढ़ जाएगी कीमत

HR Breaking News (चंडीगढ़) Aftermarket Sunroof Installation Benefits & Challenges: मौजूदा समय में कार में सनरूफ का होना एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। बाजार में आने वाली तमाम नई कारों में कंपनी की ओर से सनरूफ दिया जा रहा है लेकिन सनरूफ वाली कारों की कीमत बिना सनरूफ वाली कारों के मुकाबले ज्यादा होती है। अगर प्रीमियम बजट(premium budget) कारों की बात करें तो सनरूफ वाले मॉडल की कीमत उससे निचले बिना सनरूफ वाले मॉडल की कार के मुकाबले कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा होता है। ऐसे में बहुत से लोग सनरूफ वाला मॉडल खरीदना तो चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण वह सनरूफ वाला मॉडल नहीं खरीद पाते हैं लेकिन उनके मन में इस बात का मलाल रह जाता है कि वह सनरूफ वाला मॉडल नहीं खरीद पाएं हैं। ऐसे लोगों के लिए बता दें कि अगर आप चाहें तो अपनी कार में आफ्टरमार्केट(aftermarket) सनरूफ भी लगवा सकते हैं। हालांकि, इसके फायदे और नुकसान, दोनों हैं।

ये भी जानिए : टाटा की लॉन्च हुई नई सीएनजी कार, सेफ्टी और परफॉर्मेंस में दमदार


आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने के फायदे


आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको अपनी कार बदलने की जरूरत नहीं होती है, आप अपनी पुरानी बिना सनरूफ वाली कार को ही सनरूफ वाली कार में बदलवा सकते हैं और सनरूफ का मजा ले सकते हैं। कार में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने का खर्चा, सनरूफ वाले मॉडल के लिए चुकाई जाने वाली एक्सट्रा कीमत से कम होता है। आप कम कीमत में सनरूफ का मजा ले पाते हैं।


आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने के नुकसान


आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाने का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि इसके लिए कार में कुछ इलेक्ट्रिकल बदलवाव भी करने पड़ते हैं, जिससे उसकी वारंटी (अगर है तो) खत्म हो जाती है। इसके अलावा, कार की रूफ को काटना पड़ता है, और अगर सनरूफ लगाने वाले मैकेनिक यह काम सही से नहीं कर पाया, तो आपकी कार का रूफ खराब होने का भी खतरा होता है।

ये भी जानिए : मार्केट में धाक जमाने आ गई ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगें एडवांस फीचर्स


कार में लगवाई गई आफ्टरमार्केट सनरूफ से पानी के रिसाव होने का भी खतरा रहता है और अगर ऐसा होता है तो यह आपके लिए बहुत ही खराब अनुभव होगा। बारिश में आपकी कार की छत से पानी गिरने लगेगा. इसके अलावा, कार धुलवाने पर भी पानी कार के अंदर जाएगा।