Hero bike: बिना एक रुपया दिए घर लें जाएं हीरो की बाइक, जानिए पूरा फाइनेंस
HR Breaking News (ब्यूरो) : होंडा कंपनी (honda company) की तरफ से दिए जाने वाले कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज ईएमआई जैसे डिस्काउंट का आप फायदा उठा सकते हैं। इसकी लाभ की मदद से आप बेहद ही सस्ते में स्कूटर और बाइक अपने घर पर ला सकते हैं।
HERO कम्पनी का ऑफ़र जानिए
अपने घर पर हीरो की दो पहिया वाहन लाएंहीरो अपने मोटरकार में 5 वर्ष को वारंटी दे रही हैं उसके साथ 3000 रूपये तक का कैश बैक भी दे रही हैं। इसके आपको 1 वर्ष का बीमा और 0 प्रतिशत ब्याज 6 महीने की ईएमआई पर इसके साथ ही गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर पर आपको 4000 रूपये तक का फायदा मिल सकता हैं।
electric bike: इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी बजाज की ये धांसू बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
5% का सीधा डिस्काउंट कैशबैक
अगर आप नई बाइक खरीदने या नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर नो कॉस्ट ईएमआई पर इस बाइक या स्कूटर को खरीद सकते हैं यानी कंपनी के अनुसार, इसमें ग्राहक दो पहिया वाहन को कुछ शर्तो के साथ बिना ब्याज के ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही ग्राहकों को स्कूटर खरीदने या बाइक खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैश बैक दिया जा रहा हैं ये कैशबैक से अधिकतम 5 हजार रु का कैशबैक लिया जा सकता हैं।
electric bike: इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी बजाज की ये धांसू बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
जो कैशबैक मिल रहा हैं वो किस कार्ड में मिल रहा हैं
ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसे कार्ड का इस्तेमाल करके कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।
