Hero ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक! खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन
Top Selling bikes : Hero ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक, खरीदने के लिए ग्राहकों की हो और ज्यादा माइलेज देती है। तो अब आपकी तलाश खत्म हुई। आज हम आपको हीरो की स्प्लेंडर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
HR Breaking News (नई दिल्ली) : देश में गाड़ी से भी ज्यादा बिक्री दोपहिया वाहनों की होती है. अधिकतर ग्राहकों को एक ऐसी बाइक की तलाश रहती है, जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज और परफॉर्मेंस ऑफर करे. हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है. इसी कंपनी की स्प्लेंडर लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. टॉप 10 बिकने वाले दोपहिया वाहनों में इस अकेली बाइक की हिस्सेदारी 26 फीसदी की है।
ये भी जानिये : Honda ने लॉन्च की सबसे सस्ती और धांसू बाइक! माइलेज और फीचर्स दिल जीत लेंगे
लाखों ने खरीदी यह बाइक
हीरो मोटोकॉर्प अगस्त 2022 में भी बेस्ट सेलिंग बाइक रही. बीते महीने इसकी कुल 2,86,007 यूनिट्स बिकी हैं. 2021 में इसी अवधि के दौरान बाइक की 2,41,703 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह हीरो स्प्लेंडर ने सालाना बिक्री में 18.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. Honda CB Shine पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है, जिसकी 1,20,139 यूनिट्स बिकीं. लिस्ट में तीसरे पायदान पर बजाज प्लेटिना रही है.
यह भी कम कीमत में शानदार माइलेज ऑफर करने वाली बाइक है. बजाज प्लेटिना की अगस्त 2022 में 99,987 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar और पांचवें पर Hero HF Deluxe रही है. इन बाइक्स की अगस्त 2022 में क्रमश: 97,135 यूनिट्स और 72,224 यूनिट्स बिक गईं।
Hero Splendor की कीमत
ये भी जानिये : सिर्फ 14,999 रुपये में मिल रहा 65 इंच का Smart LED TV, घर को बना देगा सिनेमा हॉल
बता दें कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर को अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ बेचती है. इसका सबसे पॉपुलर और किफायती मॉडल Hero Splendor Plus है. इसकी कीमत 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. इसके अलावा कंपनी के पास Super Splendor, Splendor ismart, Splendor+ Xtec जैसे मॉडल्स भी उपलब्ध हैं.
