home page

तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus बहुत जल्द अपना फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OnePlus 11R होगा. OnePlus 11R बहुत जल्द पेश होने वाला है. आइए जानते हैं OnePlus 11R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
 
 | 
तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

HR Breaking News (ब्यूरो) : OnePlus बहुत जल्द अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OnePlus 11R होगा. बता दें, चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2 का वर्जन है, जिसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. दोनों फोन में वही फीचर्स मिलने की अफवाह है. OnePlus 11R बहुत जल्द पेश होने वाला है. 


OnePlus 11R Launch Soon


टिप्सटर अभिषेक यादव ने OnePlus 11R को द्वारा मॉडल कोड CPH2487 के साथ BIS डेटाबेस में देखा था. लिस्टिंग में फोन जरूर दिख रहा है, लेकिन फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बैटरी कैपेसिटी का खुलासा हो गया है. लिस्टिंग के मुताबिक,  यह एक 5G-सक्षम डिवाइस है जिसे 100W चार्जर के साथ शिप किया जा सकता है. 

मात्र 11 हजार में iPhone 14 Pro, खरीदारों में मची होड़


OnePlus 11R Reveals


OnePlus Ace 2 चीन में लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग संकेत देती है कि यह चीनी न्यू ईयर की छुट्टियों के बाद जारी किया. यानी फोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स में OnePlus Ace 2 / 11R के प्रमुख स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं.


OnePlus 11R Specifications


OnePlus 11R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 द्वारा संचालित होगा. भारतीय वेरिएंट में OxygenOS 13 होगा. फोन में डुअल स्पीकर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और अलर्ट स्लाइडर मिलेगा. फोन ब्लैर और सिल्वर कलर में आएगा.

मात्र 11 हजार में iPhone 14 Pro, खरीदारों में मची होड़


OnePlus 11R Camera & Battery


OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. यह 16GB तक LPDDR5 रैम, 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.