home page

रियलमी ने लॉन्च किया5000mAh की जबरदस्त बैटरी, जानिए फीचर्स

Realme India रियलमी इंडिया ने अपने नए एंट्री लेवल फोन रियलमी C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा रियलमी C30 को लेकर दावा है।
 | 
रियलमी ने लॉन्च किया5000mAh की जबरदस्त बैटरी, जानिए फीचर्स

HR Breaking News (ब्यूरो) Smart Phone अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। रियलमी C30 का वजन 182 ग्राम है। रियलमी C30 में यूनीसोक T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है।

ये भी जानिए : Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 55-इंच का 4K Smart TV


रियलमी C30 की कीमत


रियलमी C30 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए है, वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपए है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से होगी।


रियलमी C30 की स्पेसिफिकेशंस

ये भी जानिए : 5G Smart phone: बेहद ही कम कीमत में लॉन्च हुआ धाकड़ 5G स्मार्टफोन

रियलमी C30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3GB तक रैम और 32GB तक की स्टोरेज मिलता है। फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।


कैमरे में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है।


कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5mm हेडसेट जैक, माइक्रोUSB, ब्लूटूथ 5.0 और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।