home page

एक बार चार्ज करने पर 35 दिन चलेगा ये फोन, कीमत है सिर्फ 165 रुपए

अगर आप कोई मजबूत बॉडी वाला सस्ता फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।  जिसकी बैटरी बैकअप भी बेस्ट हो, तो हम आपको बताने जा रहे हैं। इस शानदार फोन के बारे में। जो काफी फेमस है अपने लुक, बैटरी और मजबूती के कारण। आइये जानते हैं कम्पलीट डिटेल।
 | 
एक बार चार्ज करने पर 35 दिन चलेगा ये फोन, कीमत है सिर्फ 165 रुपए 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, यह एक नई एलिगेंट लेकिन जानी-पहचानी नई बॉडी के साथ आता है। अगर आप एक फीचर Phone (keypad Phone) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज भी Nokia से अच्छा कुछ नहीं कहा जा सकता। कंपनी लंबी बैटरी बैकअप के साथ मजबूत बॉडी का भरोसा देती है। यही कारण है कि Nokia Phones लंबे समय तक टिकते हैं।

 

 

Gold Price: हफ्तेभर में 24 कैरेट गोल्ड में भयंकर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी


आज भी फीचर Phone बाजार में Nokia Phones की बराबरी करना मुश्किल है और जब बात Nokia 6310 की हो तो यह और भी शानदार है। परंतु इन सबके बीच जो सबसे खास बात कही जा सकती है यह कि इस Phone को नो कोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं और वो भी 200 रुपये से कम के EMI(Nokia 6310 EMI) पर। आइए आगे आपको इस Phone के EMI प्लान के साथ ही Phone के फीचर्स और स्पेसिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

धूम मचाने आया Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने


Nokia 6310 की आसान EMI 
अगर बात करें Nokia 6310 keypad Phone की तो इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर Exchange Discount के अलावा Amazon पे लेटर से No Cost EMI पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप Phone American Express Credit Card से Phone खरीदते हैं तो 12 महीने की EMI पर इसके लिए हर महीने सिर्फ 165 रुपये देने होंगे। हालांकि, इसमें पूरे साल के लिए ग्राहकों से 518 रुपये का ब्याज लिया जाएगा। इस हिसाब से ग्राहकों को 3917 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा Phone पर कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान कर रही है। इसे भी पढ़ें: दो डिसप्ले वाला सस्ता Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च, 26 घंटे से ज्यादा चलेगी इसकी बैटरी

Electric Sooter : 10 रूपए में 50 किलोमीटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर , लोग धड़ाधड़ करवा रहे हैं बुक

Nokia 6310 में मिलेंगे ये फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia  6310 में 2.8 इंच डिस्प्ले है।
Phone में UNISOC 6531F प्रोसेसर, 8MB RAM और 16MB इनबिल्ट Storage दी गई है।
इसके अलावा Phone Series 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
वहीं, Nokia  6310 में 0.3 Megapixel रियर कैमरा हो जो LED फ्लैश के साथ आता है।
Phone में Micro SD Card स्लॉट मिलता है और यूजर्स 32 जीबी तक Storage बढ़ा सकते हैं।
हैंडसेट में Bluetooth 5.0, वाई-फाई, Dual-Sim सपॉर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

EPFO: पीएफ खाते में जमा पेंशन फंड को निकालने के लिए बनाए गए नए नियम, जानिए पूरा प्रोसेस


 

मिलेगा 35 दिन का बैटरी बैकअप

Phone में पावर बैकअप के लिए 1150mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 2001 में आए मॉडल से थोड़ी सी बड़ी है। लेकिन Nokia  का दावा है कि इससे 7 घंटे से ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा और 35 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। बैटरी को Phone से रिमूव किया जा सकता है। Phone के साथ बॉक्स में चार्जर और माइक्रो-यूएसबी केबल मिलती है। Nokia  6310 को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है। Phone की बिक्री के Amazon इंडिया और कंपनी की साइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर हो रही है।