home page

Air Conditioner : 24 डिग्री टेंपरेचर पर AC चलाने वाले हो जाएं सावधान, जानिये कितना रखना चाहिए टेंपरेचर

Air Conditioner : अब हर सीजन में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते हर घर में एसी का इस्तेमाल होना आम बात हो गई है। लेकिन अक्सर लोग घर में एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देते हैं, लेकिन यह आदत आपको (ac temperature low and high) नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि ऐसा करने से सिर्फ आपके बिजली बिल पर ही नहीं बल्कि अन्य कईं चीजों पर भी बुरा असर पड़ता हैं आइए जानते हैं इससे होने वाले नुक्सान के बारे में विस्तार से...

 | 
Air Conditioner : 24 डिग्री टेंपरेचर पर AC चलाने वाले हो जाएं सावधान, जानिये कितना रखना चाहिए टेंपरेचर

HR Breaking News -  (AC Best Temperature) गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन आपको इस बात की जानकारी तो जरूर होगी कि किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर खतरा पैदा हो सकता है। यानी गर्मी से निजात पाने के (which temperature is good for ac) लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कई लोग एसी को बेहद कम टेंपरेचर पर चलाते हैं, जो आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है। अगर आप 16 डिग्री सेल्सियस पर AC चलाते हैं, तो सावधान हो जाएं। एसी का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए -

16 डिग्री पर AC चलाने के नुकसान -


एयर कंडीशनर गर्मी से राहत दिलाने का एक जरूरी चीज है, लेकिन इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना बेहद ज़रूरी है। 16 डिग्री जैसे बेहद कम तापमान पर एसी चलाने से आपको ठंडक तो मिल सकती है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर (ac temperature low and high) डाल सकता है।

अचानक ठंडे वातावरण में जाने से आपकी नाक, गला और फेफड़े में जलन हो सकती है, साथ ही सिरदर्द और थकान भी महसूस हो सकती है। लंबे समय तक एसी के 16 डिग्री टेंपरेचर पर रहने से शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता कमजोर हो सकती है और हेल्थ को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।


AC के लिए बेस्ट टेंपरेचर -


एसी के लिए सही तापमान चुनना बेहद ज़रूरी है। एयर कंडीशनर का सबसे सही तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस माना जाता है। इस तापमान पर आपको ठंडक मिलती है साथ ही आपका स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहता है। इसके अलावा सही तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत भी कम होती है, जिससे आपकी बिजली बिल (ideal temperature for ac) भी कम आता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार 24 डिग्री सेल्सियस को एसी के लिए डिफ़ॉल्ट तापमान के रूप में तय किया है क्योंकि यह बिजली की बचत करने और सेहत का ध्यान रखने में भी (Air Conditioner) मदद करता है। इसलिए 24 डिग्री पर एसी चलाना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।


24 डिग्री टेंपरेचर से कम होगा बिजली का बिल -


रिसर्च के अनुसार एसी का तापमान (Air Conditioner) हर एक डिग्री बढ़ाने पर बिजली की खपत में 6 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। इसका मतलब है कि अगर आप 16 डिग्री की बजाय 24 डिग्री पर एसी चलाते हैं तो आप बिजली की खपत में लगभग 48 प्रतिशत की कमी कर सकते हैं।

यह कमी आपके बिजली बिल में सीधा असर डालती है जिससे आपकी जेब पर बोझ (Air Conditioner) कम होता है। इसलिए, अगली बार जब आप एसी चलाएं तो 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाने का प्रयास करें। यह एक छोटा सा बदलाव है जो आपके बिजली बिल को कम करने में मदद कर सकता है और साथ ही पर्यावरण को भी बचा सकता है।