home page

Air Conditioner : 1 घंटे में कितनी बिजली खाएगा 1.5 टन का AC, जानिये महीने का कितना बढ़ जाएगा बिजली बिल

AC Electricity Consumption Per Month : गर्मी का मौसम आते ही लोगों को ठंडक पाने के लिए एसी का सहारा लेना पड़ता है। अब तो इतनी तेज गर्मी होने लगी है कि कूलर भी फेल हो जाता है, ऐसे में फिर ठंडी हवा के लिए AC का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप भी रोजाना एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको (1.5 ton split ac) इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि 1.5 टन 5 स्टार और 3 स्टार एसी चलाने से आपके बिजली बिल पर क्या असर पडता हैं...

 | 
Air Conditioner : 1 घंटे में कितनी बिजली खाएगा 1.5 टन का AC, जानिये महीने का कितना बढ़ जाएगा बिजली बिल

HR Breaking News - (AC Electricity Saving Tips) गर्मी का मौसम आते ही लोगों को ठंडक पाने के लिए कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ता है। इसी के चलते जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे एसी की डिमांड भी बढ़ती जाती है।

यही कारण है (ac electricity consumption in units) कि हर साल एसी की बिक्री में भी उछाल देखने को मिलता है। लेकिन जैसे ही आप गर्मियों में दिन रात एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो वैसे ही महीने के साथ इसका सारा प्रभाव आपके बिजली बिल पर पड़ता है। 

इसी के चलते अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती हैं कि एसी के इस्तेमाल से आखिर 1 घंटे में कितनी बिजली खर्च होती है।

अगर आप भी इस बात से अनजान हैं (ac electricity consumption bill) तो आपको बता दें कि यह एसी के प्रकार पर भी निर्भर करता है अगर आप 1.5 टन एसी का इस्तेमाल करते हैं या फिर 1.5 टन वाला एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 1 घंटे में एसी कितनी यूनिट बिजली की खपत करता है जानेगें इस खबर में विस्तार से -

1 घंटा चलाने पर कितना बिल?


ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए बजाज फिनसर्व की वेबसाइट पर दी गई जानकारी दी गई है कि एक 1.5 टन का 5 स्टार एसी अगर एक घंटे चलता है तो 1.5 यूनिट बिजली (ac electricity consumption per hour) खर्च करता है। इसका मतलब है कि अगर आप एक दिन में 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो 12 यूनिट बिजली खर्च होगी।

एक महीने में 30 दिन होते हैं, तो 30 दिनों में आपका एसी 360 यूनिट बिजली खर्च करेगा। यह जानकारी आपको अपने एसी के बिजली खपत के बारे में काफी है। इससे आपको अपनी बिजली बिल की योजना बनाने में भी मदद कर सकती है।


अगर आपके एरिया में बिजली का रेट 7 रुपए प्रति यूनिट है तो 30 दिनों में केवल एसी के लिए 2520 रुपए का बिल आएगा। यह 360 यूनिट बिजली खपत के आधार पर निकाला गया है, जो एक 1.5 टन के 5 स्टार एसी के लिए 8 घंटे रोजाना चलने पर होती है। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह सिर्फ एसी का बिल है। घर में बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे रेफ्रिजरेटर, टीवी, लाइट, पंखे आदि के इस्तेमाल से बिजली का बिल और बढ़ सकता है। 


समझें 1.5 टन 3 स्टार का पूरा गणित -


एक घंटे में 1.5 टन से 3 स्टार एसी चलाने पर 1.6 यूनिट बिजली खर्च होती है। इसका मतलब है कि अगर आप एसी को 8 घंटे चलाते हैं, तो 1.6 यूनिट/घंटा 8 घंटे = 12.8 यूनिट बिजली खर्च होगी। अगर आप एसी को हर दिन 8 घंटे चलाते हैं, तो 30 दिनों में कुल 12.8 यूनिट/दिन 30 दिन = 384 यूनिट बिजली खर्च होगी। इस तरह आप एसी के इस्तेमाल से होने वाले बिजली के खर्च का अंदाजा लगा सकते हैं।