home page

Air Conditioner ​: कूलर से कितनी ज्यादा बिजली खाता है एसी, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

Cooler vs AC : गर्मी लगातार बढ़ रही है और इस गर्मी भरी तपीश में कई लोग एसी लगवा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर और एसी में से कौन सा आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है और किसमें ज्यादा बिल आता है। अगर आप भी हाल फिलहाल में एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एसी और कूलर से जुड़ी बातों को जरूर जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं कूलर और एसी (Cooler vs AC electricity) में से क्या लेना सही है। 
 | 
Air Conditioner ​: कूलर से कितनी ज्यादा बिजली खाता है एसी, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News : (Air Conditioner) गर्मियों का सीजन चल रहा है और गर्मी के दिनों में लगभग सभी घर में कूलर और एसी  का यूज किया जाता है। गर्मियों के सीजन में कूलर एसी(Cooler vs AC) के बिना रह पाना बड़ा मुश्किल होता है। 


इस तपीश भरी गर्मी में कूलर और एसी हमें ठंडी हवा देते हैं तो  इससे गर्मी से तो राहत मिल जाती हैं लेकिन इससे बिजली का बिल बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी और कूलर किसमें ज्यादा बिल आता है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।


जानिए किसे खरीदने में हैं फायदा-


कई लोगों का मानना है कि एसी ज्यादा देर तक चलाने से बिजली का बिल ज्यादा आएगा। वहीं कई लोग सोचते हैं कि कूलर (electricity consumption in cooler) में बड़ी मोटर और बड़ा पॉवरफुल एग्जास्ट फैन होता है, जिसे ज्यादा देर चलाने से बिजली का बिल ज्यादा आएगा। ऐसे लोग कूलर बंद करके इस गर्मी में एसी का ही यूज करते हैं। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके घर में सामान्य साइज का लोहे का कूलर है और आप इसे 12 घंटे तक लगातार यूज करते हैं तो यह 1.5 टन एसी (electricity consumption in ac) से ज्यादा खर्चीला होगा या फिर कम बिल आएगा। 

किसमे आएगा ज्यादा खर्च-


बिजली ज्यादा न खर्च  हो, इसके लिए कई लोग 5 स्टार एसी (cooler save electricity consumption) को लेते हैं और इसके साथ ही बिजली के लिए 7 रुपये प्रति यूनिट खर्च मानते हैं। 


अगर बात करें कूलर की तो अगर आपके पास एक ऐसा कूलर है जो 400 वॉट तक प्रति घंटे बिजली की खपत (Cooler Bill vs AC Bill) करता है तो आइए जानते हैं कि ऐसे में एसी और कूलर में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद रहेगा।


कूलर चलाने कितना आएगा बिजली का बिल-


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप 400 वॉट तक प्रति घंटे बिजली की खपत (power consumption) करने वाले कूलर को 12 घंटे चलाते हैं तो ऐसे में कुल 4800 वॉट बिजली की खपत होगी। बता दें कि 1000 वॉट का एक यूनिट होता है तो ऐसे में आपका कूलर प्रतिदिन 4.8 यूनिट बिजली की खपत (power consumption of cooler) करेगा। 


अगर हिसाब लगाया जाए तो औसतन अगर 5 यूनिट बिजली हर रोज की खर्च होती है तो ऐसे में कूलर में आपको हर महीने 150 यूनिट का खर्च आएगा। 

कितना आएगा एसी का बिल-


इसके  साथ ही आपको बता दें कि अगर आपने अपने घर में 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग का एयर कंडीशनर (Air Conditioner)लगाया है तो यह एसी हर घंटे करीब 840 वॉट बिजली की खपत (electricity bill saving tips) करेगा। अगर आप पूरे दिन में 12 घंटे एसी चलाते हैं तो ऐसे में बिजली 10,080 वॉट कंज्यूम करेगा। 


देखा जाए तो एसी हर दिन करीब 10 यूनिट बिजली की खपत (power consumption) करेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो एसी में हर महीने 300 यूनिट बिजली खर्च होगी। 


क्या AC के मुकाबले कम खर्चीला है कूलर -


अगर आप इस चीज को लेकर कन्फयूज है कि एसी या फिर कूलर (cooler save electricity consumption) किसमें ज्यादा बिल आएगा तो इसके लिए हम हिसाब लगाते हैं। 


जैसे कि मान लिजिए बिजली (cooler save electricity) का खर्च 7 रुपये प्रति यूनिट हैं तो इस तरह 12 घंटे 400 वॉट वाला कूलर चलाने पर कूल खर्चा 1,050 रुपये का आएगा वहीं 1.5 टन 5 स्टार एसी 12 घंटे डेली चलाने पर हर महीने 2100 रुपये का खर्चा आ सकता है। इस हिसाब  से देखा जाए तो एसी के मुकाबले कूलर कम खर्चीला है।