Air Conditioner : 24 डिग्री टेपेंचर पर AC चलाने से कितना कम हो जाएगा बिजली बिल, अधिकतर लोगों को नहीं है सही जानकारी
HR Breaking News : (Air Conditioner) देशभर में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगो का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। बढ़ रही गर्मी के चलते एसी का सहारा लेना लोग सही मानते है। लेकिन एसी का उपयोग करने से बिजली बिल (electricity saving tips) ज्यादा आता है। कई लोगो के मानना है कि एसी के तापमान को अगर 16 की बजाय 24 पर कर दिया जाए तो कम बिजली बिल आता है।
अकसर आपने देखा होगा की जहां ज्यादा गर्मी होती है वहां लोग एसी 16 डिग्री टेंपरेचर पर चलाते हैं। लेकिन अगर आप 16 डिग्री टेंपरेचर की बजाय एसी को 24 डिग्री पर चलाते हैं। तो कितना बिजली बिल बचा सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं।
AC का टेंपरेचर 16 डिग्री करने पर ज्यादा आएगा बिजली बिल
अगर आपके यहां बहुत गर्मी पड़ रही है और आप 16 डिग्री टेंपरेचर पर एसी चलाते हैं। तो फिर आपको गर्मी से राहत तो मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा बिजली का सामना करना पड़ सकता है। आप जानते ही है कि एसी का 16 डिग्री सबसे कम तापमान होता है और अगर इस तापमान पर आप एसी चलाते है तो एसी ज्यादा बिजली की खपत करती है।
बता दें एसी जितनी ज्यादा ठंडी हवा देती है, उसे इसके लिए उतना ही ज्यादा जोर लगाना पड़ता है यानी उसके कंप्रेसर को ज्यादा पावर इस्तेमाल करनी पड़ती है और इसी वजह से ज्यादा बिजली खपत होती है। जिससे ज्यादा बिजली का बिल आता है।
24 डिग्री पर चलाएं AC तों इतना कम होगा बिजली बिल
वहीं अगर आप 24 डिग्री तापमान पर AC का उपयोग करेंगे तो आपको ठंडी हवा तो मिलती रहेगी। इसके साथ ही आपके घर की बिजली खपत (electricity consumption) भी कम होगी। यानी आपका AC कम बिजली खाएगा। तो कम बिजली बिल आएगा। अगर आप कैलकुलेशन के तौर पर देखें तो एक डिग्री तापमान (AC Best Temperature) बढ़ने पर 6% से 8% तक बिजली खपत कम हो सकती है।
अगर आप 16 की बजाय 24 डिग्री पर AC चलाते हैं। तो 8 डिग्री का फर्क आता है। अगर हर डिग्री पर 6% बिजली बचती है। तो आप 48% तक बिजली की बचत (electricity saving tips) सकते हैं। यानी 16 की बजाय 24 डिग्री पर AC चलाने से आपका बिजली का बिल लगभग आधा हो सकता है।
