home page

Apple iPhone : इस होली iPhone 13 अचानक हुआ सस्ता, यहां मिल रहा है आधी कीमत में

Holi Sale : अगर आप भी iPhone 13 खरीदने के शौकीन हैं तो इस होली पर आपके पास मौका है अपना Dream phone लाने का।  कैशिफाई पर चल रहे एक ऑपर पर आप iPhone 13 पर भारी छूट पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी।

 | 
Apple iPhone : इस होली iPhone 13 अचानक हुआ सस्ता, यहां मिल रहा है आधी कीमत में

HR Breaking News (ब्यूरो)। होली पर Cashify की सेल शुरू हो चुकी है. सेल प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती कीमत पर खरीदने का शानदार मौका दे रही है. अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सबसे सही मौका है आपके पास. कैशिफाई पर iPhone 13 को सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है. यह सेल आज यानी 3 मार्च से शुरू हुई है और 6 मार्च तक चलेगी. आइए जानते हैं iPhone 13 को कैसे सस्ते में पाया जा सकता है।

iPhone 13 Price Cut 

Cashify के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सेल स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए प्रीमियम रिफर्बिश्ड फोन पर 50 प्रतिशत तक की अविश्वसनीय छूट देने का वादा करती है. iPhone 13 पर 25 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैशिफाई पर फोन 49,099 रुपये में उपलब्ध है. यूपीआई पेमेंट करके आप 3 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यानी इसके बाद फोन की कीमत 47,626 रुपये हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें : होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले ससुर और बहू, जानिये पूरा मामला
Cashify Holi Sale

कैशिफाई की होली सेल में पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त छूट और आकर्षक कैशबैक ऑफर जैसे अन्य रोमांचक ऑफर्स भी शामिल हैं. ग्राहक को अपने रीफर्बिश्ड फोन पर 6 महीने की वारंटी और 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है.

ये भी पढ़ें : टूर से घर लौटा पति तो गैर मर्द की बाहों में थी पत्नी, अब खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

सेल के दौरान कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो यहां कई महंगे फोन्स काफी सस्ते में मिल रहा है.
 

News Hub