home page

Ather जल्द लॉन्च करेगी सस्ता धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी होंगे शानदार

Ather Electric Scooter :देशभर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के चलते अब भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं। अब जल्द ही Ather कंपनी की ओर से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाने वाला है। ये नया स्कूटर कई इलेक्ट्रिक स्कूबर (Best Electric Scooter) कई स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस स्कूटर के बारे में।

 | 
Ather जल्द लॉन्च करेगी सस्ता धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी होंगे शानदार

HR Breaking News (Electric Scooter) Ather कंपनी की ओर से जल्द ही एक नया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार फीचर्स से लैस होने वाला है। ये आपके लिए एक बजटफूल स्कूटर साबित हो सकता है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Electric Scooter)  खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि ये नया स्कूटर कब तक लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

Ather करेगी नया स्कूटर लॉन्च
 

वैसे तो Ather कंपनी (Ather New Electric Scooter)  की ओर से अपनी 450 सीरीज के स्कूटर्स से काफी बढ़िया पहचान मिल गई है। इसके बाद कंपनी की ओर से Rizta स्कूटर की पेशकश की गई। इसके बाद से Rizta कंपनी का नाम देश की सबसे ज्यादा वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जुड़ गया। अब Ather कंपनी सफलता को आगे ढ़ाने के लिए एक ओर नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है।

कौन सा स्कूटर होगा लॉन्च
 

Ather EL01 का डिजाइन (Ather EL01 Design) एक डीजर में दियागया है। एक इवेंट में कंपनी ने अपना नया EL प्लेटफॉर्म की भी पेशकश की थी।  हालांकि अभी लॉन्चिंग डेट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन अब डिजाइन पेटेंट सामने आने के बाद EL01 इस नए प्लेटफॉर्म पर आने वाला पहला स्कूटर हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये नया स्कूटर 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

कैसा होगा एसयूवी का डिजाइन 
 

बताया जा रहा है कि Ather EL01 का डिजाइन कुछ हद तक Rizta जैसा होने वाला है। फीचर्स (Ather EL01 Features)  के तौर पर इसमे LED हेडलाइट, सामने पतली LED DRL, साफ और स्लीक बॉडी पैनल, एक ही पीस की सीट और पीछे बैठने के लिए बैकरेस्ट मिल सकता है। इसके साथ ही इस एसयूवी में फ्रंट एप्रन पर इंडिकेटर दिए जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल में 7-इंच की स्क्रीन भी दर्शागी गई थी। यानी सब मिलाकर ये Rizta का सस्ता और आसान वर्जन लग सकता है।


 

कैसी होगी एसयूवी की बैटरी ओर रेंज 
 

बैटरी और रेंज की बात करें तो Ather EL01 में फ्लोरबोर्ड के नीचे बैटरी पैक (Ather EL01 Battery Pack) ऑफर किया जा सकता है। बता दें कि यह नया प्लेटफॉर्म 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी को सपोर्ट करेगा। इस एसयूवी में अलग-अलग बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। ये एसयूवी एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज लगभग 150 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है।