Auto Expo 2025 : देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 0.50 पैसे में दौड़ेगी 1km
Solar Electric Car Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की और खूब बढ़ा है। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है, लेकिन इस बार का ऑटो इवेंट बहुत ही खास है, क्योंकि ऑटो एक्सपो में वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने ग्राहकों के लिए एक धांसू कार को लॉन्च कर दिया है।आइए जानते हैं इस कार के बारे में।

HR Breaking News (ब्यूरो)। अब लोगों का क्रेज इलेक्ट्रिक कारों में खूब बढ़ रहा है। एक के बाद एक कई कंपनियां कई नई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग कर रही है। अब हाल ही में भारत मोबिलिटी ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार Vayve Eva को लॉन्च कर दिया है। ये नई लॉन्चिंग कार सोलर एनर्जी (First Solar Car Launched)और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीकों से दौड़ सकती है। इसकी रेंज भी एकदम पावरफूल है। आइए विस्तार से जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Vayve Eva की शोरूम कीमत-
ये भी पढ़ें - DA revised : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 26928 रुपये का बंपर इजाफा
Vayve Eva एक सोलर पावर्ड कार है। इसे भारत में लॉन्च (Vayve Eva launch) कर दिया गया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस सोलर पावर्ड कार की शुरूआती कीमत 3 लाख 25 हजार रुपये (Vayve Eva Price) तय की गई है। कंपनी द्वारा इस कार को तीन वेरिएंट्स नोवा, स्टेला और विगा में उतारा गया है। हालांकि आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदते हैं तो ही आपको ये कार 3.25 लाख में मिलेगी, वहीं अगर आप बैटरी (Vayve Eva ki battery) समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस कार को लेने का खर्च लगभग 3.99 लाख होगा।
सिंगल चार्ज पर मिलेगी पावरफूल रेंज-
अभी हाल ही में इस कार को लॉन्च (Solar Car Launched in Expo) किया गया है तो ऐसे में ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल शुरुआती 25000 ग्राहकों (eva solar car price) को ही बेची जाएगी। जैसे ही इसकंपनी का ये टारगेट पूरा हुआ, तो कंपनी इस कार की कीमत को बढ़ा भी सकती है। बताया जा रहा है कि ये सोलर पावर कार Comet EV पर 250 किलोमीटर तक की रेंज (Vayve Eva Range) ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से ये कार एक साल में 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
Comet EV से होगी कड़ी टक्कर-
ये भी पढ़ें - DA merger: 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता शून्य
इस कार में आपको कमाल के फीचर्स (Vayve Eva ke features)देखने को मिलने वाले हैं। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार (Solar Powered Electric Car) केवल 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ सकती है।
इसके लिए बस आपको 0.50 पैसे खर्च करने होंगे और यह यह इतने पैसों में एक किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को 4 लाख रुपये से भी कम कीमत में उतारा है, इस प्राइस रेंज में ये कार MG Motors की छुटकू इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भी कड़ी टक्कर देगी। वैसे तो इस रेंज में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रानिक कार बताई जा रही है।