home page

bajaj cng bike : सस्ती हो गई बजाज की CNG बाइक, शोरूम जाने से पहले चेक कर लें नई कीमतें

bajaj cng bike : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देख सीएनजी व्हीकल्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बजाज की उस सीएनजी बाइक के बारे में जिसकी कीमत कम हो गई है। आइए खबर में जानते हैं बजाज की सीएनजी बाइक की नई कीमत।
 | 
bajaj cng bike : सस्ती हो गई बजाज की CNG बाइक, शोरूम जाने से पहले चेक कर लें नई कीमतें

HR Breaking News : (bajaj cng bike) वाहन निर्माता कंपनी बजाज वालों से भारतीय कार बाजार पर राज कर रही है। बजाज ऑटो ने बीते साल जुलाई 2024 में दुनिया की पहली डुअल-फ्यूल CNG बाइक, फ्रीडम 125 को पेश किया था। ग्राहकों को यह बाइक काफी पसंद आई।


इस बाइक को गेम चेंजर के रूप में पेश किया गया था, जो डुअल-फ्यूल (CNG + पेट्रोल) की सुविधा और 50% तक फ्यूल की लागत की बचत करती है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन के रूप में आती है। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए बजाज ने अब बेस वेरिएंट की कीमत कम कर दी है। लेकिन इसके पीछे क्या वजह है? आइये जानते हैं…

बजाज की CNG बाइक की कीमत हुई कम


बजाज फ्रीडम CNG बाइक के बेस वेरिएंट ‘NG04 ड्रम’ पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। पहले इस वेरीएंट की कीमत 90,976 रुपये थी, लेकिन अब डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 85,976 रुपये हो गई है। बेस मॉडल में कोई अपग्रेड या डाउनग्रेड नहीं है। 


मिड और टॉप वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 95,981 रुपये और 1,10,976 रुपये पर पर बनी हुई हैं। चूंकि बजाज फ्रीडम 125 देश की एकमात्र डुअल-फ्यूल बाइक है, इसलिए इसे सबसे पहले बिकने का फायदा मिला था। लेकिन अब इस बाइक की बिक्री लगातार गिर रही है जो चिन्ता का विषय है।

इस बाइक में मिलते है ये खास फिचर्स


बजाज फ्रीडम CNG (Bajaj Freedom CNG) में 125cc का इंजन है जो 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेस वेरिएंट NG04 ड्रम में हैलोजन हेडलैंप है, जबकि अन्य दो वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप है। बजाज फ्रीडम सीएनजी में 17 इंच के फ्रंट और 16 इंच के रियर व्हील हैं। 


बेस वेरिएंट के साथ टायर 80/90 फ्रंट और 80/100 रियर हैं। अन्य दो वेरिएंट में 90/80 फ्रंट और 120/70 रियर टायर हैं। बेस वेरिएंट में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक हैं।


बेस और मिड वेरिएंट में कनेक्टिविटी के बिना एक छोटा LCD है, जबकि टॉप वेरिएंट में कनेक्टिविटी के साथ एक इनवर्टेड फुल LCD दिया गया है। 


बेस वेरिएंट में शीट मेटल बेली पैन है, जबकि मिड और टॉप वेरिएंट में प्लास्टिक + स्टील मेटल बेली पैन का इस्तेमाल किया जाता है। बेस वेरिएंट में मिड और टॉप वेरिएंट के साथ दिए जाने वाले टैंक कवर फ्लैप की भी कमी है।

बजाज फ्रीडम CNG बाइक की सेल आंकड़े


बजाज फ्रीडम CNG बाइक (Bajaj Freedom CNG) पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुई थी। इस साल मई तक की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की 76,760 यूनिट्स बिक चुकी हैं।  


सबसे ज्यादा बिक्री पिछले साल अक्टूबर (Latest Bike In India) में हुई थी, जब कंपनी के ही महीने में 30,051 यूनिट्स की बिक्री की थी, उसके बाद लगातार बाइक की बिक्री गिरावट का दौर जारी है। इस साल मई में कंपनी ने इस बाइक की कुल 1037 यूनिट्स की बिक्री की थी।


बेस और मिड वेरिएंट में कनेक्टिविटी के बिना एक छोटा एलसीडी है, जबकि टॉप वेरिएंट में कनेक्टिविटी के साथ एक इनवर्टेड फुल एलसीडी दिया गया है। 


बेस वेरिएंट में शीट (Best CNG Bike) मेटल बेली पैन है, जबकि मिड और टॉप वेरिएंट में प्लास्टिक + स्टील मेटल बेली पैन का इस्तेमाल किया जाता है। बेस वेरिएंट में मिड और टॉप वेरिएंट के साथ दिए जाने वाले टैंक कवर फ्लैप की भी कमी है।

News Hub