home page

नए अवतार में Bajaj की ये धासू बाइक, बनेगी कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक

Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch : अगर आप भी बाइक लेने का कर रहे है प्लान तो हम आपकों बताने जा रहे है Bajaj की उस धासू बाइक के बारे में जो नए अवतार में आने वाली है, बताया जा रहा है कि ये बाइक कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक होगी, आइए खबर में जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

 | 
नए अवतार में Bajaj की ये धासू बाइक, बनेगी कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक

HR Breaking News, Digital Desk - दिग्गज भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता बजाज ऑटो एक नई पल्सर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. हाल ही में नई बाइक के लिए Twinner नाम रजिस्टर्ड किया गया है. माना जा रहा है कि बजाज की पहली ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल का नाम Bajaj Pulsar 500 Twinner होगा. भारत में कम्यूटर के अलावा ज्यादा पावरफुल इंजन की बाइक्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में बजाज भी इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए नई पल्सर मैदान में उतार सकती है.


अपकमिंग बाइक के डिजाइन की बात करें तो ये एक नियो-रेट्रो कैफे रेसर बाइक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पल्सर में एकदम नए 500cc ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए देखते हैं कि इंडियन टू-व्हीलर कंपनी इस बाइक कौन से स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी.

Bajaj Pulsar 500 Twinner: संभावित डिजाइन


बजाज पल्सर 500 ट्विनर के एक्सपेक्टेड फीचर्स की बात करें तो नई बाइक क्लासिक मोटरसाइकिल के जैसी गोल हेडलाइट और मस्कुलर स्टाइल के साथ आ सकती है. इसके फ्यूल टैंक पर नया 3D लोगो मिल सकता है. इसके डिजाइन के कुछ हिस्सों में Bajaj Dominar 400 की झलक देखने को मिल सकती है. डुअल-टोन व्हील, ब्रेक, डुअल-बैरल एग्जॉस्ट जैसी चीजें डोमिनार के जैसी हो सकती हैं.


Bajaj Pulsar 500 Twinner: सबसे पावरफुल बाइक


क्लासिक मोटरसाइकल का डिजाइन मिलने से नई पल्सर का डिजाइन काफी खास हो जाएगा. गोल हेडलाइट्स के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन सर्कुलर पॉड्स मिल सकते हैं. अगर 500 ट्विनर लॉन्च होती है तो ये बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक बन जाएगी. ये बाइक जल्द रिलीज होने वाली 400cc सिंगल सिलेंडर पल्सर को भी पीछे छोड़ देगी.

Bajaj Pulsar 500 Twinner: संभावित स्पेसिफिकेशंस


पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए बजाज की नई बाइक में 500cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपकमिंग बाइक में 4 वाल्व हेड, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल, क्विक-शिफ्टर, थ्रॉटल-बाई-वायर और स्लिपर क्लच जैसी चीजें इंजन को और ताकत पहुंचाएंगे. फिलहाल, बजाज ने इस बाइक की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. ट्विनर नाम का इस्तेमाल पल्सर के साथ-साथ किए जाने की संभावना है.