home page

AC चलाने वाले हो जाएं सावधान, AC बन सकता है परेशानी का सबब

Air Conditioner Tips : गर्मियों का मौसम आ गया है और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. लेकिन अगर इसका रखरखाव ठीक से न किया जाए तो यह हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकता है। गर्मियों में अक्सर शॉर्ट सर्किट के कारण हादसों की खबरें आती रहती हैं, ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए आपको पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए। आइए नीचे दी गई खबर में जानते हैं रखरखाव संबंधी टिप्स...
 | 
AC चलाने वाले हो जाएं सावधान, AC बन सकता है परेशानी का सबब

HR Breaking News, Digital Desk - मई की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी भी शुरू हो गई है. गर्मियों में एसी एक बड़ी जरूरत बन गया है, लेकिन इसके रख-रखाव में थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। गर्मियों में अक्सर एसी से शॉर्ट सर्किट के कारण हादसों की खबरें आती हैं, आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतें।

बिजली कंपनी बीएसईएस में काम करने वाले एक इंजीनियर के मुताबिक, लोग अपने घरों में एसी तो लगवा लेते हैं, लेकिन एसी के रखरखाव के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।


जानकारी के अभाव के कारण ही  एसी से शॉर्ट सर्किट (short circuit) होता है और कई लोगों की जान पर बन आती है। जैसे हर महीने एसी का एयर फिल्टर साफ करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एसी गरम हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट होगा। देखें यहां दिए गए कुछ टिप्स...


महीने में 1 बार एयर फिल्टर जरूर करें साफ:-

• विंडो एसी (window AC) लगा है, तो उसे पीछे की तरफ झुका हुआ रखें, ताकि पानी स्टोर न हो और शॉर्ट सर्किट का खतरा न बने।
• एसी लगाने वाले एक्सटेंशन कॉर्ड न रखें।
• एसी यूनिट का पावर कोर्ड (AC unit power cord) कारपेट या दरवाजे पर लगाएं।
• एसी लगाने वाले अपने घरों में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगाएं।
• इंटरनल वायरिंग पर भी लोग ध्यान दें।
• दरवाजा खोल कर कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव न दें।