home page

Best Water for Inverter Battery : इन्वर्टर बैटरी में डालते हैं RO या बारिश का पानी तो हो जाएं सावधान, आपको भी किसी ने दिया है गलत ज्ञान

Which Water Is Good For Inverter Battery : बैटरी में वॉटर लेवल चेक करने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि बैटरी में कौन का वॉटर इस्तेमाल होता है क्योंकि, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बैटरी में नॉर्मल पानी को डालकर चार्ज करते हैं। आइए खबर में जानते है इन्वर्टर बैटरी में डालते हैं RO या बारिश, कौन सा पानी डालना होता है सही।
 | 
Best Water for Inverter Battery :  इन्वर्टर बैटरी में डालते हैं RO या बारिश का पानी तो हो जाएं सावधान, आपको भी किसी ने दिया है गलत ज्ञान

HR Breaking News, Digital Desk - गर्मियों में इन्वर्टर की जरूरत ज्यादा पड़ती है, क्योंकि बिजली के कट ज्यादा लगते हैं. बिजली विभाग तार पर लोड को नियंत्रित करने के लिए ऐसा करता है. परंतु भीषण गर्मी में यदि घर में लाइट न हो तो जीना दूभर हो जाता है. ऐसे इन्वर्टर सबसे ज्यादा काम आता है. आज लगभग हर घर में इन्वर्टर होते हैं. जैसे ही बिजली का कट लगता है, तभी इन्वर्टर बैटरी (Battery Invverter) घर में करंट देने लगती है. पंखे, लाइट्स और टीवी जैसी चीजें आराम से चलती हैं. यदि केवल लाइट्स और पंखे ही चलाए जाएं तो बैटरी लगभग 24 घंटे तक का बिजली बैकअप दे देती है. गर्मी में इन्वर्टर का यूज बढ़ जाता है, जिससे उसकी बैटरी का पानी भी जल्दी सूख जाता है. ऐसे में समय-समय पर चेक करके बैटरी में पानी डालते रहना पड़ता है. लगभग 3-4 महीने में एक बार पानी डाला जाए तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है.

अब सवाल ये उठता है कि बैटरी में कौन-सा पानी डाला जाए. कुछ लोग RO का पानी डालने की सलाह देते हैं तो कुछ कहते हैं कि बारिश का पानी इकट्ठा करके रखना चाहिए और जब भी जरूरत पड़े बैटरी में उसी का इस्तेमाल करना चाहिए. गांवों में बातें होती हैं कि नहर का पानी सबसे उपयुक्त होता है. पर सच कहें तो ये सभी विकल्प गलत हैं. तो चलिए हम बताते हैं कौन-सा पानी इन्वर्टर बैटरी के लिए सबसे बेस्ट (Best water for inverter battery) है.

बारिश, RO, नल या नहर के पानी का बैटरी में इस्तेमाल करने पर आपकी बैटरी की लाइफ काफी कम हो जाती है. आपकी बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है. यदि आप चाहते हैं कि आपके इन्वर्टर की बैटरी लम्बी चले तो आपको डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) इस्तेमाल करना चाहिए. बता दें कि इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए डिस्टिल्ड वाटर सबसे सही होता है.
डिस्टिल्ड वाटर बनाने के लिए सबसे पहले साधारण पानी को भांप में बदला जाता है और फिर उसे ठंडा करके पानी बनाया जाता है. इसमें किसी तरह की कोई भी मिलावट नहीं रहती है. इसीलिए इनवर्टर बैटरी में होने वाले केमिकल रिएक्शन पर इस पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.इसके अलावा डिस्टिल्ड वाटर का TDP भी बहुत कम होता है. डिस्टिल्ड वाटर आप आराम से बाजार से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है. यह पानी थोड़ा सा महंगा जरूर होता है, लेकिन यह आपके इनवर्टर बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

क्यों RO का पानी खराब कर सकता है बैटरी?


अब आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको घर में लगे हुए RO का पानी इनवर्टर बैटरी में डाल सकते हैं? हालांकि, ज्यादातर लोग इनवर्टर की बैटरी के लिए RO का पानी ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि होता है RO के पानी की टीडीएस वैल्यू डिस्टिल्ड वाटर से काफी ज्यादा होती है. हालांकि, टीडीएस कम करवा कर RO के पानी का इस्तेमाल इनवर्टर बैटरी में किया जा सकता है.


पीने का पानी इनवर्टर बैटरी में डालना कितनी सही?


इसके अलावा कुछ लोग इनवर्टर की बैटरी में साधारण पीने का पानी भी डाल देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो बता दें कि इससे बैटरी खराब हो जाती है. दरअसल, पीने का पानी अशुद्ध होती है और जब हम इस पानी को बैटरी में डालते हैं, तो पानी में मौजूद अशुद्धियां बैटरी की प्लेट से चिपक जाती हैं और बैटरी चार्ज करने में परेशानी होने लगती है. इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है या बैटरी बिल्कुल खराब हो सकती है.

बारिश के पानी में कई अशुद्धियां


कुछ लोगों का मानना यह भी है कि बैटरी के लिए बारिश का पानी था ठीक होता है. बारिश के पानी में डिस्टिल्ड वाटर के मुकाबले चार गुना ppm होता है. इसलिए बैटरी में बारिश का पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि, इसे फिल्टर करके और उसमें मौजूद अशुद्धियां निकाल कर इसे बैटरी में यूज किया जा सकता है.
 

News Hub