Bike Insurance : कहां से खरीदना चाहिए बाइक का इंश्योरेंस,जानिये कैसे बचा सकते हैं पैसे
अगर आप भी बाइक इंश्योरेंस को लेकर जानकारी पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे और कहां से बाइक इंश्योरेंस करवाना आपके लिए होगा फयदेमंद...

HR Breaking News, Digital Desk - अगर आप बिना इंश्योरेंस के बाइक चलाते हैं और ट्रैफिक पुलिस आपको बीच रास्ते में चेकिंग के लिए रोक लेती है तो यकीन मानिए कि आपका चालान काटना तय है. वहीं अगर बाइक का इंश्योरेंस न हो और आपकी बाइक का एक्सीडेंट (bike accident) हो जाए तो आपको इसका क्लेम नहीं मिलता है. इससे आपका ही नुकसान होता है. अगर आपकी बाइक का इंश्योरेंस (bike insurance) अब तक नहीं हुआ है और आप ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इंश्योरेंस कहां से खरीदा जाए तो आज हम आपका कन्फ्यूजन क्लियर करने जा रहे हैं.
बाइक इंश्योरेंस ना हो तो कितना जुर्माना होगा
मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के अनुसार बिना इंश्योरेंस पॉलिसी के बाइक चलाना गैरकानूनी है, ऐसे में पहली बार जुर्माना 2,000 तक का होता है और दूसरी बार में ये जुर्माना 4,000 रुपये तक का हो जाता है.
ऑनलाइन-ऑफलाइन में कौन सा बेहतर
बाइक का इंश्योरेंस डीलरशिप, लोकल कंपनियों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी करवाया जा सकता है. हालांकि इनमें से कौन सा माध्यम सबसे बेहतर और आसान है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आपके पास खुद का कंप्यूटर या स्मार्टफोन है तो इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस करवा सकते हैं. ऐसा करके आप एजेंट की फीस वगैरह बचा सकते हैं और घर बैठे ही अपनी बाइक को इंश्योर्ड करवा सकते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस
स्टेप 1: सबसे पहले पसंदीदा बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाइए, जिससे कि बाइक इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं. अब वेबसाइट के होम पेज पर बाइक की फोटो या लोगो बना होगा, वहीं पर बाइक इंश्योरेंस खरीदने के लिए या कीमत जानने के लिए Quote का बटन मिल जाता है. कुछ कंपनियां आपसे बाइक का नंबर, फोन नंबर, मोबाइल नंबर के जैदी डिटेल मांगती हैं, इसके बाद आपको रेट पता चल जाता है.
अब आपको बाइक का नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी जैसी डिटेल्स शेयर करनी होती हैं. अब अपनी बाइक की जानकारी देनी होती है. इसी के आधार पर तय होता है कि आपको कितना Premium (बीमा की कीमत) भरना पड़ेगा.
स्टेप 2: अब आपको अपनी निजी जानकारी इस वेबसाइट पर देनी होती हैं जैसे – नाम, पता, ई मेल, फोन नंबर आदि.
स्टेप 3: अब आपको इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करना होता है. आप अपनी सुविधानुसार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, Netbanking या UPI से भुगतान कर सकते हैं.