home page

भारी छूट! Jio का 666 रुपये वाला प्लान 150 रुपये हुआ सस्ता, ऐसे पाएं लाभ

Jio  के प्लान्स पर अब धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. Jio रिचार्ज पर अब गजब डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, आसानी से मिल जाएगा. आइए जानते हैं इस  के बारे में सबकुछ.

 | 
भारी छूट! Jio का 666 रुपये वाला प्लान 150 रुपये हुआ सस्ता, ऐसे पाएं लाभ

HR Breaking News (नई दिल्ली) :  Reliance Jio हमेशा चर्चा में रहता है. 5G को लेकर Jio फिलहाल छाया हुआ है. आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने संकेत दिए हैं कि Jio की 5जी सेवा 15 अगस्त से शुरू हो सकती है. वहीं जियो के प्लान्स (Jio Prepaid Plans) भी चर्चा में बने रहते हैं.Jio के प्लान कम कीमत में ज्यादा फायदा देते हैं.


Jio का एक सबसे पॉपुलर प्लान है, जो 84 दिन की वैलिडिटी देता है. इसकी कीमत 666 रुपये (Jio 666 Prepaid Plan) है. यह Jio का काफी फेमस प्लान है.

अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. PayTM पर धमाकेदार ऑफर मिल रहा है. अगर आप पेटीएम से रिचार्ज करते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा. 

Jio यूज़र्स के लिए बड़ी अपडेट, इस दिन शुरू होगी 5G सर्विस


Jio यूजर्स को मिल रहा प्रोमो कोड


बता दें, डिस्काउंट पाने के लिए आपको प्रोमो कोड (promo codes) चाहिए होगा. प्रोमो कोड (promo codes) उन्हीं को नजर आएगा, जिनके नंबर पर यह ऑफर लागू होगा. अगर आपको प्रोमो कोड (promo codes) नजर न आ रहा है तो आपको ये ऑफर नहीं मिलेगा.

पहले आपको प्रोमो कोड (promo codes)  लिस्ट देखनी चाहिए. कि आप इसके लिए एप्लीकेबल हैं या नहीं. अगर आपको प्रोमो कोड (promo codes) मिलता है तो 150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Jio यूज़र्स के लिए बड़ी अपडेट, इस दिन शुरू होगी 5G सर्विस


 Jio 666 Prepaid Plan


Jio 666 Prepaid Plan में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस रिचार्ज को कराने के बाद आपको तीन महीने तक कोई दूसरा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

News Hub