रेट बढ़ने से पहले खरीद लें Hero की ये 210 CC इंजिन वाली बाइक
Karizma XMR : त्योहारों का सीजन शुरू होते ही इस बाइक के रेट भी बढ़ जायेंगे और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट मौका है l क्या है इस बाइक के फीचर्स, आइये जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिजमा एक्सएमआर (Karizma XMR) बाइक की इंट्रोडक्टरी कीमत को जल्द ही खत्म कर सकती है. इस बाइक को 1.73 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया था. लेकिन, अब बाइक निर्माता ने ब्रांड ने एक्सएमआर की कीमतों में थोड़ी वृद्धि की घोषणा की है, जिसे 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा.
नई करिज्मा एक्सएमआर की कीमत बढ़कर 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी. यानी 1 अक्टूबर ये बाइक आपको 7,000 रुपये महंगी मिलेगी. ऐसे में आपके पास सितंबर तक इस बाइक को सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है.
bike price : 60000 से भी कम में मिल रही है 75 की माइलेज देने वाली बाइक, ये रही लिस्ट
जल्द शुरू होगी डिलीवरी
हीरो करिजमा एक्सएमआर को कंपनी ने अपने प्लांट में बनाना शुरू कर दिया है. जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने की घोषणा कर सकती है. एक्सएमआर को आइकॉनिक येलो, फैंटम ब्लैक और मैट रेड सहित तीन रंग विकल्पों के साथ फुल-लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है.
दमदार इंजन से है लैस
Karizma XMR में कंपनी ने 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 25.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 20.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं ये महज 3.8 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
bike price : 60000 से भी कम में मिल रही है 75 की माइलेज देने वाली बाइक, ये रही लिस्ट
एडवांस हैं फीचर्स
नई Karizma XMR में कंपनी ने कई तरह के एडवांस फीचर्स दिए हैं. इसमें डुअल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस के साथ फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग और अडजस्टिब्ल विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल है. इस बाइक में सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले में गियर पोजीशन इंडिकेटर, डेट-टाइम इंडिकेटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, आरपीएम और स्पीडोमीटर इंडिकेटर मिलते हैं.
इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है. Karizma XMR का मुकाबला यामाहा आर15, बजाज पल्सर 220 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से है.
bike price : 60000 से भी कम में मिल रही है 75 की माइलेज देने वाली बाइक, ये रही लिस्ट
