LG का 32 inch Smart TV खरीदें महज 7000 हजार रुपये में
LG की 32 इंच Web OS बेस्ड स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। लेकिन इस टीवी को फ्लिपकार्ट पर 36 फीसद छूट के बदा 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
HR Breaking News, Digital Desk- LG एक पॉपुलर स्मार्ट टीवी ब्रांड है। इस ब्रांड की टीवी काफी महंगी होती है। लेकिन फ्लिपकार्ट डील में 32 इंच वाली एचडी रेडी स्मार्ट टीवी को आधे से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हम जिस LG स्मार्ट टीवी की बात कर रहे हैं, उसका मॉडल नंबर 32LM565BPTA है, जो कि एक एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी है।
कीमत और ऑफर्स
ये भी जानें : बुढ़ापे से पहले घूम आएं ये 10 खूबसूरत जगह
LG की 32 इंच Web OS बेस्ड स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। लेकिन इस टीवी को फ्लिपकार्ट पर 36 फीसद छूट के बदा 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। टीवी की खरीद पर 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब पुरानी टीवी को देकर 7000 रुपये तक की छूट का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
इसे बाद टीवी की कीमत 6,999 रुपये रह जाती है। टीवी को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अधिकतम 1250 रुपये डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा फोन को 1,556 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन पर टीवी खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। टीवी खरीदने पर एक साल की कंप्रिहेंसिव वॉरंटी और 1 साल की एडिशनल वॉरंटी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP में 3 नए हाईवे को मिली मंजूरी, 4600 करोड़ में होंगे तैयार
स्पेसिफिकेशन्स
LG की 32 इंच HD Ready LED स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी LG के WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह टीवी 50 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। टीवी में HD Ready यानी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। टीवी में10 W का साउंड आउटपुट दिया गया है।
