BYD Sale : इलेक्ट्रिक वाहनों में टेस्ला की बादशाहत खत्म, BYD ने छोड़ा पीछे, बनी नंबर वन
BYD Electric Car Sale :जब भी बात इलेक्ट्रिक वाहनों की होती है तो इसमें सबसे पहले टेस्ला का ही नाम आता है। लेकिन अब टेस्ला की भी बादशाहत खत्म होने वाली है क्योंकि बीवाईडी ने टेस्ला (Tesla sale record) को भी पीछे छोड़ दिया है और अब नंबर वन पर ये आ गई है। खबर के माध्यम से जानिये बीवाईडी द्वारा बनाये गए इस रिकॉर्ड के बारे में।
HR Breaking News (Electric Car Market) लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहा है। ऐसे में बीवाईडी ने मार्केट में धमाल मचा दिया है। कंपनी (Tesla Company electric Car Sale) के द्वारा पिछले काफी समय से कई नई और शानदार कार को लॉन्च किया गया है। इन कारों के फीचर्स काफी शानदार है। इसकी वजह से कंपनी ने मार्केट में दबदबा बना लिया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
बीवाईडी ने मचाया धमाल
इलेक्ट्रिक व्हीकहिल (EV) बाजार में अब बीवाईडी ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि चीन की दिग्गज कंपनी BYD ने सालाना बिक्री के मामले में पहली बार अमेरिकी कंपनी Tesla (Electric Car Sale of Tesla) को भी टक्कर दे दी है। ये बदलाव न सिर्फ आंकड़ों का ही खेल है, बल्कि ये भी दिखाता है कि ग्लोबल EV मार्केट आगे किस दिशा में बना रहने वाला है।
BYD की बिक्री में आई मजबूती
BYD ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2025 में उसकी बैटरी (BYD Sale in 2025) से चलने वाली कारों की बिक्री में लगभग 28 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। इसके बाद ये बढ़कर 22 लाख 60 हजार गाड़ियों से ज्यादा जा पहुंची है। इसके साथ साथ BYD दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बेचने (BYD Electric Car Sale) वाली कंपनी बनकर सामने आई है। हालांकि, ऐसा भी सच है कि 2025 में BYD की ग्रोथ रफ्तार पिछले पांच सालों में सबसे धीमी होती नजर आ रही है। हालांकि एक बड़ी वजह चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को भी बताया जा रहा है।
Tesla के लिए रहा सबसे चुनौतीपूर्ण साल
बता दें कि Tesla के लिए 2025 सबसे मुश्किल साल रहा है। बता दें कि कंपनी की ग्लोबल कार बिक्री लगभग 9 प्रतिशत गिरकर 16.4 लाख यूनिट पर आ पहुंची है। ये लगातार दूसरा साल है जब Tesla (Tesla Car Delivery) की डिलीवरी में गिरावट देखी जा रही है। खासतौर पर 2025 की आखिरी तिमाही में बिक्री में 16 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा रही है।
टेस्ला की बिक्री में गिरावट आने की वजह
बता दें कि नए मॉडलों को लेकर ग्राहकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसके साथ साथ एलन मस्क की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर कुछ निवेशकों (Investment Tips) की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। अमेरिकी सरकार का EVs पर 7,500 डॉलर तक की सब्सिडी का खत्म करना है। इससे ग्राहकों को लाभ होने वाला है।
बढ़ती चीनी प्रतिस्पर्धा की वजह से बढ़ी मांग
BYD के अलावा Geely और MG जैसी चीनी कंपनियां भी पश्चिमी कार निर्माताओं पर दबाव बनाती नजर आ रही है। इसके अलावा इन कंपनियों की रणनीति साफतौर पर जाहिर है कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स (Tesla Car Feature) ग्राहकों को दिये जा रहे हैं। इसी दबाव की वजह से Tesla को अक्टूबर में अमेरिका में अपने दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के सस्ते वर्जन को लॉन्च कर दिया है।
मस्क की बढ़ रही है जिम्मेदारियां
Tesla के CEO Elon Musk के सामने आने वाले सालों में एक बड़ी चुनौती देखने को मिल रही है। ऐसे में शेयरहोल्डर्स से मंजूर हुए एक बड़े पैकेज के तहत उन्हें Tesla (Tesla Car Sale Fall) की बिक्री और मार्केट वैल्यू को अगले दशक में तेजी से बढ़ने वाली है। इसके अलावा कंपनी को अपने ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट और सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट्स पर भी डिलीवरी को दिखाती नजर आ रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में Tesla (Tesla Car Sale) का सेल्फ-ड्राइविंग और रोबोटैक्सी रोलआउट कंपनी के भविष्य के लिए निर्णायक बनकर सामने आ रही है। वेडबुश सिक्योरिटीज के डैन आइव्स जैसे कुछ एक्सपर्ट्स अब भी Tesla को लेकर आशावादी होते नजर आ रहे हैं।
भारी टैरिफ के बावजूद कंपनी का हुआ विस्तार
हालांकि Tesla फिलहाल मुनाफे के मामले में आगे ही होती नजर आ रही है। हालांकि BYD की ग्लोबल मौजूदगी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। साथ ही साथ लैटिन अमेरिका, साउथ ईस्ट एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में BYD (BYD Car Sale) ने मजबूत पकड़ बनाती नजर आ रही है। कई देशों में चीनी EVs पर भारी टैरिफ के बावजूद कंपनी का विस्तार जारी रहा है।
इसके साथ अक्टूबर में BYD ने बताया है कि ब्रिटेन चीन के बाहर उसका सबसे बड़ा बाजार बनकर सामने आ रहा है। खासतौर पर Seal U SUV के प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन (BYD Car Hybrid version) की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। इससे UK में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल 880 प्रतिशत तक बढ़ती नजर आ रही है।
