Car Air Conditioning Tips : कार का AC नहीं कर रहा ठंडक तो कर लें ये काम, हो जाएगी एकदम चिल्ड
HR Breaking News : (Car Air Conditioning Tips) उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है। पारा आसमान छू रहा है। तेज गर्मी के दिन बाहर निकलना असहनीय हो जाता है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही दिन के समय कार में सफर करना मुश्किल होने लगता है। कार की बॉडी के साथ ही अंदर सीटों से लेकर स्टीयरिंग तक इस हद तक तपता है कि बैठना मुमकिन नहीं होता है।
तपती गर्मी के दिनों में अगर कार का ऐसी काम ना करे तो बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। अगर आप भी कार में घूमना चाहते हैं और कार का ऐसी बेहतर (Air Conditioning Tips) परफॉर्मेंस नहीं दे रहा है तो आपके लिए आज की यह खबर बड़े ही काम की है। कार के AC की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं कि AC से ज्यादा-से-ज्यादा कूलिंग कैसे हासिल की जा सकती है।
1) कार में न करें प्री-कूलिंग
कार में बैठने से पहले ही कार को ठंडा करने के लिए लोग गाड़ी के AC को शुरू कर देते हैं, जिससे कार में बैठते ही उन्हें गर्मी न लगे। लेकिन ऐसा करने से कोई (Air Conditioning Tips In Hindi) फायदा नहीं है, क्योंकि कार का एयर-कंडीशनर तब ज्यादा बेहतर काम करता है, जब कार ड्राइव हो रही होती है। इसके पीछे की वजह है-कार का इंजन। कार में लगा इंजन जितनी तेजी के साथ चलेगा, AC का कंप्रेसर उतनी ही तेजी के साथ दौड़ेगा, जिससे गाड़ी बेहतर तरीके से ठंडी हो पाएगी।
2) गाड़ी के शीशों को खोल दें
गाड़ी को जैसे ही चलाना शुरू करें और कार का AC भी स्टार्ट कर दें, तो गाड़ी के शीशों को शुरुआती 10 से 20 सेकंड के पूरी तरह से खोल दें। इससे लोगों को लगता है कि AC की हवा बेकार जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि गाड़ी में भरी हवा, बाहरी हवा (Car Air Conditioning Tips) से भी ज्यादा गर्म होती है। केवल 10-20 सेकंड के लिए शीशे खोलने से गर्म हवा बाहर निकल जाती है और इससे कार के इंटीरियर को ठंडा होने में मदद मिलती है।
3) कार के AC के तापमान को रखें कम
गाड़ी के AC के तापमान को कम करने से बेहतर तरीके से एयर-कंडीशनिंग होती है। AC में लगा फैन ठीक तरह से कूलिंग कर पाता है। इसके साथ ही फ्यूल (Car Air Conditioning Tips) की भी सेविंग भी होती है। टिपिकल AC सिस्टम में 38 डिग्री सेल्सियस पर कार हवा ठंडी होना शुरू होती है। अगर आप इसके तापमान को बढ़ाते हैं, तो इससे आप इससे आप सिस्टम पर दवाब डालते हैं, जिससे ठंडी हवा वापस से गर्म होनी शुरू हो जाती है।
4) AC के फिल्टर को रखें साफ
कार के AC के फिल्टर को साफ (AC filter Cleaning Tips) रखना जरूरी है। अपनी कार के केबिन के एयर फिल्टर को चेक करें, अगर ये साफ नहीं हैं, तो इसे तुरंत बदल लें। फिल्टर (Car Air Conditioning Tips) के गंदा होने से साफ हवा कार के अंदर नहीं आ पाती। अगर आपकी कार नई है, तो इस फिल्टर को चेक करना और भी ज्यादा आसान है। ग्लव कंपार्टमेंट के पीछे ही ये एयर-फिल्टर लगा होता है। इसे खुद से भी बदला जा सकता है। अगर आप इसे खुद बदल लेते हैं, तो इससे आपके पैसे की बचत होगी।
5) ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) का ऑप्शन दिया गया है, तो कार के AC के तापमान को कम करने से कोई फायदा नहीं है। इन कारों में कार के AC और फैन के बीच ऑटोमेटिक एडजस्टमेंट होता है, इसलिए एक बार इस फीचर को सेट करना होता है और ये अपने आप काम करता रहता है।
