home page

कार कंपनियों ने कर दी मौज, इतने सस्ते हो गई वाहन, बाइक छोड़ 1999 रुपये में लोग खरीद रहे कार

Car Sales : सरकार की तरफ से जीएसटी को लेकर उठाए गए कदम से कई गाड़ियों की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। कई गाड़ियों के दाम कम हो गए है तो वहीं कई गाड़ियों के दाम बढ़ भी गए हैं। आपको बता दे कि कई कारो की कीमत तो इतनी कम हो गई है कि लोग बाइक छोड़कर गाड़ी खरीदने की और भाग रहे हैं। चलिए खबर में जानते हैं किन-किन कारों के दाम कम हुए हैं।
 | 
कार कंपनियों ने कर दी मौज, इतने सस्ते हो गई वाहन, बाइक छोड़ 1999 रुपये में लोग खरीद रहे कार

HR Breaking News : (Car Offers 2025) त्योहारों के इस सीजन में बाजारों के अंदर काफी ज्यादा रौनक बनी हुई है। नए जीएसटी स्ट्रक्चर को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए कदम ने भी बाजार में माहौल बना रखा है। जीएसटी रेट्स में हुए बदलाव का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर भी पड़ा है। जीएसटी कटौती के बाद कई गाड़ियों कीमतों में गिरावट आई है वही ऊपर से मारुति कंपनी की तरफ से भी बड़ा ऑफर पेश किया गया है जिसे शोरूमो में खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है।


नवरात्रि के शुरू होने के बाद अब तक 80 हज़ार से ज्यादा मारुति की कारें बिक चुकीं हैं। इतना ही नहीं रोजाना तकरीबन 80 हज़ार लोग अपनी नई कार के बारे में एंक्वॉयरी (पूछताछ) कर रहे हैं। शोरूम में भीड़ ऐसी कि डीलर रात में 11–12 बजे तक गाड़ियां डिलीवर कर रहे हैं। GST लागू होने के पहले दिन ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Offers) ने 35 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था और एक दिन में ही 25,000 कारों की डिलीवरी की थी।


अब ये सिलसिला और आगे बढ़ रहा है। मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स और मार्केटिंग) का कहना है कि कंपनी ने नवरात्रि की शुरुआत से अब तक 80,000 वाहनों की बिक्री की है। जबकि रोजाना एंक्वॉयरी बढ़कर लगभग 80,000 हो गई है। सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा, "हमारे शोरूम में भारी भीड़ है। चैनल पार्टनर हमारे ग्राहकों तक वाहन पहुंचाने के लिए देर रात तक काम कर रहे हैं।"

बाइक खरीदार भी कर रहे गाड़ी खरीदने का प्लान


कंपनी की तरफ से EMI प्लान को भी बदला गया है, EMI सिर्फ़ 1,999 रुपये से शुरू। इसका सीधा मतलब है कि जितने में लोग बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, उतने में अब कार घर आ सकती है। कंपनी को पता है कि भारत में करोड़ों दो-पहिया उपभोक्ता हैं, जिन्हें बस थोड़ा धक्का चाहिए। 


EMI का ये जादू वही धक्का है। कारों को किफायती बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने एक शानदार EMI स्कीम लॉन्च की है। जिसके तहत ग्राहक केवल 1,999 प्रति माह की EMI देकर कार खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव  ने आगे कहा, "इससे दोपहिया वाहन मालिकों के लिए चार पहिया वाहन में अपग्रेड करना आसान हो गया है।"


छोटी कारों की बिक्री को लेकर भी हुई चर्चा


दरअसल, कंपनी ने छोटे कार सेगमेंट की बिक्री (Maruti Suzuki) के गिरने की वजह भी बताई है। इसका सीधा कारण कंपनी ने जेब पर पड़ने वाले बोझ को माना है। कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने बताया कि, छोटी कारों की बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से अफोर्डेबिलिटी संबंधी चुनौतियों के कारण हुई है। 


उन्होंने कहा, "हाल ही में रेपो रेट में कटौती (Repo rate cut) से ईएमआई को और अधिक किफायती बनाने में मदद मिली है।" उन्होंने आगे कहा कि मारुति ने चुनिंदा एंट्री-लेवल मॉडलों की कीमतों में 24% तक की कमी की है, जो 31 दिसंबर, 2025 तक लागू रहेगी। 


अब जब रेपो रेट घटा (repo rate reduced), EMI सस्ती हुई, और मारुति ने एंट्री-लेवल कारों के दाम 24% तक घटा दिए (31 दिसंबर 2025 तक), तो ग्राहकों के लिए ये कार खरीदारी का शानदार मौका बन गया। छोटी कारों की लोकप्रियता फिर से बढ़ रही है, लेकिन SUV अभी भी भारी डिमांड में है। बनर्जी (मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ) ने कहा, "हम एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) में भी अच्छी ग्रोथ देख रहे हैं।"

सप्लाई लाइन पर दबाव 


कारों की बिक्री में काफी इजाफा हो रहा है, लेकिन दिक्कत ये है कि सप्लाई लाइन दबाव झेल रही है। कारों की सप्लाई (supply of cars) के बारे में, बनर्जी ने कहा कि बढ़ती मांग (Maruti car demand) को पूरा करना एक चुनौती बना हुआ है। उन्होंने बताया, "सितंबर के पहले 20 दिनों में डिस्पैच रोक दिया गया था और 22 सितंबर को ही फिर से शुरू हुआ। कई वाहन अभी ट्रांजिट में हैं और हम उन्हें जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।"


सप्लाई चेन में तेज़ी आने के साथ, मारुति के अधिकारी ने ग्राहकों को लंबे वेटिंग पीरियड (Maruti Car Waiting Period) से बचने के लिए अपनी गाड़ियां जल्दी बुक करने की सलाह दी है। कुल मिलाकर कहानी ये है कि मारुति सुज़ुकी इस बार के त्योहारी सीज़न में सेल्स (Sales during the festive season) के नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। GST रेट्स मेे कटौती, शानदार EMI ऑफर और प्राइस कट तीनों का कॉम्बो ग्राहकों को शोरूम तक खींच लाया है तथा इनकी वजह से ही कारों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है।