home page

Car Driving Tips : बारिश में चला रहे हैं कार तो जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान

Car Driving Tips : मानसून के सीजन में चारों तरफ बारिश का दौर बना हुआ है। ऐसे मे अगर आप भी बारिश के मौसम में कार चला रहे हैं तो आपको कोई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए खबर में आपको बताते हैं की बारिश में कार ड्राइव करते वक्त किन 10 बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो।
 | 
Car Driving Tips : बारिश में चला रहे हैं कार तो जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान

HR Breaking News : (Car Tips In Hindi) मानसून में कार चलाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। मानसून का मौसम आते ही गर्मी से जहां ठंडक और राहत मिलती है, वहीं कार ड्राइवरों के लिए कई चुनौतियां भी सामने आ जाती हैं। इस दौरान सड़कों पर पानीभराव, ट्रैफिक जाम, फिसलन और विजिबिलिटी की समस्या का सामना कार चालकों को करना पड़ता है। 
भारत में मानसून (Monsoon news) में गाड़ी चलाने के लिए सिर्फ़ एक अच्छे वाइपर से काम  नही चलता बल्कि कई और चीजों का भी ध्यान रखना होता है। ऐसे में इससे पहले कि आप फिर से बारिश में गाड़ी चलाएं, यहां 10 असल ज़िंदगी के मानसूनी सुझाव दिए गए हैं जो आपकी कार, आपका समय और शायद आपका दिन भी बचा सकते हैं। इन टिप्स अपनाकर आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।


बारिश में न करें हेजार्ड लाइट का इस्तेमाल 


हेजार्ड लाइट्स (auto news hindi) सिर्फ इमरजेंसी के लिए होती हैं, गाड़ी खराब हो या सड़क किनारे खड़ी हो तब ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राइविंग के दौरान हेडलाइट्स और फॉग लैंप का ही इस्तेमाल करें, इससे सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और पीछे के ड्राइवर कन्फ्यूज भी नहीं होंगे।


 डूब चुकी गाड़ी को स्टार्ट न करें


अगर आपकी कार पानी (Latest hindi news) में फंस गई है, तो इसे आपको स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसकी वजह से इंजन हाइड्रोलॉक हो सकता है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। आपको कार स्टार्ट करने की जगह पर ट्रैक्टरिंग या टो सर्विस का इंतजार करना चाहिए।
 

शीशों पर फॉग जमने से बचाएं


बारिश के दौरान डिफॉगर या एसी का रीसर्कुलेशन मोड इस्तेमाल करें। इसकी वजह से शीशा जल्दी साफ होगा और बाहर देखने में परेशानी नहीं होगी।
 

पानी से भरी सड़कों पर कार न ले जाएं


अगर सड़क पर पानी जमा हुआ है, तो वह रास्ता आपको नहीं चुनना चाहिए। जहां पर जलभराव हुआ है वहां पर पानी का लेवल अंदाजे से ज्यादा हो सकता है, जिसकी वजह से पानी इंजन या एग्जॉस्ट तक पहुंच सकता है। इसकी वजह से आपकी कार बीच पानी में बंद हो सकती है।

ग्लास ब्रेकर हथौड़ा कार में जरूर रखें


बारिश का मौसम (Rainy season) हो या फिर नहीं, आपको अपनी कार में एक ग्लास ब्रेकर हथौड़ा जरूर रखना चाहिए। इससे आप एमरजेंसी में शीशा तोड़कर बाहर आसानी से निकल सकते हैं। इसे आपको हमेशा ड्राइवर सीट के पास रखना चाहिए।


पेड़ों के नीचे गाड़ी पार्क न करें


बारिश में पेड़ गिरने या शाखाएं टूटने का खतरा रहता है। सनरूफ और उसकी ड्रेनेज पाइप्स की जांच करें, ताकि पानी अंदर न आए।

वाइपर और वॉशर फ्लूइड चेक करें


अक्सर देखने के लिए मिलता है कि पुराने वाइपर बारिश के दौरान सही से काम नहीं करते हैं। इसलिए आपको बारिश का मौसम आने पर नया वाइपर ब्लेड लगवाना चाहिए और वॉशर फ्लूइड फुल रखें ताकि विंडशील्ड साफ रहे।


गाड़ी में पानी और खाना रखें


बारिश में लंबे जाम का सामना करना पड़ सकता है। हमेशा पानी की बोतल और कुछ सूखे स्नैक्स रखें ताकि परेशानी में राहत मिले।


टायर की कंडीशन चेक करें


मानसून में टायर की कंडीशन (Car care tips) सही होना काफी जरूरी होता है। मानसून आते ही आपको चेक करना चाहिए कि टायर की ट्रैड गहराई कम से कम 3mm हो। अगर इससे कम या फिर घिस चुके हैं, तो उसे आपको तुरंत बदलवा लेना चाहिए।

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और पावर बैंक रखें


इंश्योरेंस, RSA, टो सर्विस (Car News) और सर्विस सेंटर के नंबर सेव रखें। लॉन्ग जर्नी पर रूट शेयर करें और पावर बैंक साथ रखें, ताकि जरूरत में संपर्क बना रहे।