home page

car mileage tips : एसी चलाने पर कितना कम हो जाता है कार का माइलेज, समझ लें पूरा कैलकुलेशन

car mileage tips : गर्मी का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सफर करते वक्त लोग कर में एसी का इस्तेमाल जरूर करते हैं। कई लोगों का मानना है कि कर में एसी का उपयोग करने से माइलेज पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है। ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं एसी चलाने पर कार का माइलेज कितना काम हो जाता है।
 | 
car mileage tips : एसी चलाने पर कितना कम हो जाता है कार का माइलेज, समझ लें पूरा कैलकुलेशन

HR Breaking News : (car mileage tips) तपती गर्मी ने देश भर के कई लोगों को काफी परेशान कर दिया है। सफर करने के दौरान भी लोग कार में एसी का उपयोग करने लगे हैं। आप सब जानते ही हैं कि गर्मियों में एसी चलाने की वजह से कार का माइलेज कम हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी चलने से कार के माइलेज पर कितना असर पड़ता है। आइए खबर में आपको बताते हैं इस सवाल का सही से जवाब।


रिपोर्ट के मुताबिक, कार का एसी (car ac using tips) अगर लगातार मैक्सिमम सेटिंग पर चलता है तो औसतन माइलेज 30 फीसदी तक कम हो सकता है। उदाहरण : मिली जानकारी के अनुसार, अगर आपकी कार फुल (car mileage tips in hindi) टैंक पर 600 से 625 किलोमीटर तक दौड़ती है तो गर्मियों में एसी चलाने पर फुल टैंक में गाड़ी सिर्फ 500 किलोमीटर तक ही साथ देगी।


आपको बता दे की ये कैलकुलेशन हर कार (auto news hindi) के लिए अलग-अलग हो सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि AC चलाने की वजह से 100 से 125 किलोमीटर तक का कम माइलेज आपको मिलेगा।

इस बात की भी जानकारी दी गई है कि हर 10 किलोमीटर पर कार के एसी (car ac) की वजह से 200ml से 1 लीटर तक का पेट्रोल खर्च हो जाता है। 


सिर्फ AC नहीं कार का माइलेज (car mileage) कम होने के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि खराब ड्राइविंग स्टाइल और कार के एरोडायनामिक्स का बिगड़ना।

कार का एसी चलाने से पहले जरूर करें ये काम

AC चलाने से पहले करें ये काम

सबसे पहले खिड़कियां खोलें: अगर कार बहुत देर से धूप में खड़ी है, तो AC चलाने से पहले कुछ देर के लिए खिड़कियां खोल दें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए।


नियमित AC सर्विसिंग : एसी की नियमित सर्विसिंग (AC Servicing) करवाएं ताकि यह कुशलता से काम करे।
 

News Hub