Car Mileage Tips : कार का AC चलाने से माइलेज हो जाता है कम, इन तरीकों से कर सकते हैं बचत
HR Breaking News - (Car Mileage Tips) गर्मी का मौसम शुरू होते ही घरों में AC और कूलरों ने बिजला के बढ़ते बिल के खर्च को बढ़ा दिया है। गर्मियों में सिर्फ घरों में चल रहे पंखे, कूलर ही नहीं, बल्कि कारों से भी आपका खर्च बढ़ सकता है और यहां तक की आपके कार की माइलेज कम हो सकती है। अगर आप अपने खर्चो और गाड़ी की माइलेज (How to improve car mileage ) को सेफ करना चाहते हैं आइए खबर के माध्यम से बचत के तरीको के बारे में जानते हैं।
कैसे होती है ईंधन की खपत -
गर्मी के मौसम में घर में लगे AC, कूलर और फ्रीज से बिजली का खर्च (Electricity charge) थोड़ा बढ़ जाता है। गर्मी में एयर कंडीशनर का यूज ज्यादा हाता है, जिससे इंजन पर अधिक लोड पड़ने लगता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गर्म मौसम में कार की एफिशिएंसी घट सकती है, जिससे ज्यादा पेट्रोल/डीजल (Best speed for mileage in petrol car)खर्च होने लगता है।
कैसे बढ़ जाता है खर्चा-
हम उदाहरण के माध्यम से आपको समझाते हैं। जैसे कि मान लें कि टाटा टियागो ठंड के मौसम में अगर शहर के भीतर 17-18 किमी का माइलेज देती है तो वही माइलेज (How to get best mileage in car) गर्मियों में घट जाती है और यह घटकर 11-12 तक हो जाती है।
अगर आप डेली यूज में कार को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर 20 किमी चलाते हैं तो ठंड में यह खर्च 5-6 हजार तक रहता है, लेकिन गर्मी में यह खर्च 10 हजार के आस-पास पहुंच जाता है। इसके साथ ही गर्मियों में AC मेंटेनेंस (AC maintainence tips ), कूलेंट और टायरों के रखरखाव पर भी खर्चे का लोड पड़ता है।
इन तरीको का यूज कर कंट्रोल कर सकते हैं खर्च-
वाहन चालको के लिए गर्मियों में कार का AC (How to increase fuel efficiency )चलाना जरूरी सा हो जाता है, लेकिन इसमे खर्चा ज्यादा होता है। हालांकि आप चाहे तो कुछ तरीके अपनाकर कार पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। जैसे बहुत तेज AC चलाने से इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है और माइलेज कम हो जाता है। इसलिए हो सके तो AC 1 या 2 पॉइंट पर ही चलाएं। बाहर अगर हवांए ठंडी चल रही है तो खिड़कियां खोलकर ड्राइव कर सकते हैं।
सबसे पहले तो एसी ऑन करने से पहले कुछ मिनट खिड़की खोलकर गर्म हवा निकालें। ऐसा करने से भी कुछ हद तक माइलेज (how to increase car mileage) बढ़ सकता है। इसके साथ ही आप चाहे तो ऐसे समय पर घर से बाहर निकल सकते हैं जब शहर में कम ट्रैफिक रहता है।
