Car Price Hike होली से पहले ग्राहकों को झटका, टाटा गाड़ियों की कीमतों में भारी उछाल

HR Breaking News, नई दिल्ली, टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को हाल ही में एक बड़ा झटका दिया है, जहां कंपनी ने अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यहां तक की टाटा मोटर्स द्वारा बेचे जाने वाली इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की भी कीमतें बढ़ गई है। अगर आप भी इस होली टाटा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, इस खबर को जरूर पढ़ें, जहां हम बताने जा रहे हैं टाटा मोटर्स के कारों की नई प्राइस लिस्ट।
यह भी जानिए
टाटा की कारों की नई प्राइस लिस्ट
Tata Tiago की शुरूआती कीमतें 5.22 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक हो गई हैं।
Tata Tigor की शुरूआती कीमतें 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये तक हो गई है।
यह भी जानिए
Tata Punch की शुरूआती कीमतें 5.68 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक हो गई है।
Tata Nexon की शुरूआती कीमतें 7.43 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये तक हो गई है।
Tata Altroz की शुरूआती कीमतें 5,99,900 रुपये से लेकर 9,99,999 रुपये तक पहुंच गई है।
Tata Harrier की शुरूआती कीमतें 14.53 लाख रुपये से लेकर 21.81 लाख रुपये तक हो गई है।
Tata Safari की शुरूआती कीमतें 15.02 लाख रुपये से लेकर 23.33 लाख रुपये हो गई है।
यह भी जानिए
टाटा कार छूट मार्च 2022 टाटा टियागो हैचबैक (MY 2022) के खरीदार मार्च 2022 तक 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। XZ, XZA, XZ+, XZA+ पेट्रोल वेरिएंट पर भी ऑफर पेश किया जा रहा है। टाटा टिगोर (MY 2021) 10,000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है।
टाटा टियागो की तरह, टाटा टिगोर सब कॉम्पैक्ट सेडान (MY 2022) XZ, XZA, XZ+, XZA+ पेट्रोल के वेरिएंट 10,000 रुपये नकद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। Tigor (MY 2021) में यह छूट क्रमशः 10,000 रुपये, 15,000 रुपये और 3,000 रुपये है।