home page

1 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार तो जानिए क्या हैं ऑप्शन

HR BREAKING NEWS. Cars Option under one lacs : यहां हमने पेट्रोल और डीजल की सस्ती कारों के ऑप्शन के बारे में बताया है. यहां बताई गई कारों की कीमत 70000 रुपये से शुरू होती है.

 | 
1 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार तो जानिए क्या हैं ऑप्शन

कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कम बजट में एक 5 सीटर फैमिली कार खरीद सकते हैं.

यहां हम पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. यह सभी कारें मारुति की पुरानी कार बेचने वाली मारुति सुजुकी की ही वेबसाइट मारुति ट्रू वेल्यू शॉप पर देखी गई हैं.

Alto LXI: यह कार 2008 मॉडल है. यह एक पेट्रोल कार है और अब तक 122934 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह सिल्वर कलर की कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह गाजियाबाद में उपलब्ध है और इसकी कीमत 70000 रुपये है.

Swift Dzire LDI: यह कार 2008 मॉडल है. यह एक डीजल कार है और अब तक 194120 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह ब्लू कलर की कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह हिसार में उपलब्ध है और इसकी कीमत 85000 रुपये है.

Zen Estilo LXI: यह कार 2007 मॉडल है. यह एक पेट्रोल कार है और अब तक 34713 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह रेड कलर की कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह फरीदाबाद में उपलब्ध है और इसकी कीमत 100000 रुपये है.

Wagon R LXI: यह कार 2009 मॉडल है. यह एक पेट्रोल कार है और अब तक 64842 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह ग्रे कलर की कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह अलीगढ़ में उपलब्ध है और इसकी कीमत 100000 रुपये है.

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. hrbreakingnews.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.

Cars की latest Update जानने के लिए यहां क्लिक करें...