home page

अब मंहगा हुआ कार खरीदना, सभी मॉडल की कीमतों में 1.3% का इजाफा

Maruti car price increase in 2022 :  कार खरीदना आज यानी 18 अप्रैल से महंगा हो गया है। कीमत बढ़ाने के पीछे की वजह कंपनी ने इनपुट कॉस्ट का महंगा होना बताया है। कंपनी ने बताया कि 18 अप्रैल से सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.3% का इजाफा किया जा रहा है।
 
 | 
Maruti Suzuki car prices 2022 maruti suzuki car new model 2022

HR BREAKING NEWS :  मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ने 6 अप्रैल को दाम बढ़ाने का एलान किया था। इससे पहले, 1 अप्रैल से मर्सिडीज, BMW, ऑडी, टोयोटा ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में कीमतों में 2.5% तक इजाफा कर दिया है।

आपके लिए जरूरी सूचना जल्द आ रही भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार


1 अप्रैल से कई कंपनियों (companies) ने बढ़ा दिए दाम


1 अप्रैल से 2022 से टोयोटा, मर्सडीज, ऑडी (Toyota, Mercedes, Audi) समेत कई ऑटो कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की कीमतें बढ़ाई हैं।

ऑटो कंपनियों (auto companies) का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट (global market) में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इनपुट कॉस्‍ट में इजाफा हुआ है। इसके चलते कंपनियां प्रोडक्‍ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

आपके लिए जरूरी सूचना जल्द आ रही भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

 

मॉडल के आधार पर व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा (increase)


मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लागत खर्च में बढ़ोतरी (increase) के चलते दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी इसी महीने व्हीकल्स के दाम बढ़ाएगी। मॉडल के आधार पर व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा किया जाएगा।

 

कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी का कंपनी के मार्जिन (margin) पर असर हो रहा है। कंपनी ने अब लागत में इजाफा का कुछ हिस्‍सा कस्‍टमर्स पर डालने का फैसला किया है। इसमें प्रोडक्‍ट्स की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

 

आपके लिए जरूरी सूचना जल्द आ रही भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सभी प्रोडक्‍ट्स के दाम में 4% तक की बढ़ोतरी की है। BMW और ऑडी की कारें भी 3.5% तक महंगी हो गई हैं। मर्सिडीज भी 1 अप्रैल से 3% तक दाम बढ़ा चुकी है। जबकि, टाटा मोटर्स ने अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में कीमतों में 2.5% तक इजाफा किया है।