home page

Mega Sale महिंद्रा की पुरानी गाड़ियों की लगी सेल, EMI की सुविधा के साथ खरीदें अपनी पसंद की कार

आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप महिंद्रा की गाड़ियों को कम कीमत में खरीद सकेंगे। दरअसल, ऐसे कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां महिंद्रा की पुरानी सर्टिफाइड गाड़ियों की बिक्री होती है। इसी कड़ी में Mahindra First Choice शामिल हैं। यहां आप महिंद्रा की पुरानी गाड़ियों को फुल गारंटी के साथ खरीद सकते हैं।
 | 
Mega Sale

नई दिल्ली। Mahindra Used Cars: अगर आपको महिंद्रा की गाड़ियां पसंद हैं, लेकिन आप कम बजट के कारण इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप महिंद्रा की गाड़ियों को कम कीमत में खरीद सकेंगे। दरअसल, ऐसे कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां महिंद्रा की पुरानी सर्टिफाइड गाड़ियों की बिक्री होती है। इसी कड़ी में Mahindra First Choice शामिल हैं। यहां आप महिंद्रा की पुरानी गाड़ियों को फुल गारंटी के साथ खरीद सकते हैं।
 

यह भी जानिए

Holi पर लगी मेगा Sale 30 हजार से 50 हजार में बिक रही Maruti Alto की पुरानी कारें

क्या है महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस?

यह महिंद्रा का प्लेटफॉर्म है, जहां आप पुरानी कारों को खरीद सकते हैं और अपनी पुरानी कारों को बेच सकते हैं। यह Maruti Suzuki True Value जैसा ही प्लेटफॉर्म है। अंतर बस इतना है कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर केवल मारुति की पुरानी गाड़ियों की बिक्री होती है। जबकि, यहां आप महिंद्रा, मारुति, ह्यूंदै से लेकर टाटा जैसी कंपनियों की पुरानी कारों को खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं।

 

कैसे करें खरीदारी?

आपको महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पुरानी कार को खरीदने के लिए Buy के ऑप्शन पर क्लिक या टैप करना होगा। यहां आपको चार ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें आप यूज्ड कार्स और सर्टिफाइड कार्स में से किसी भी एक को चुन सकते हैं। इसके बाद आप ऊपर लोकेशन सेट कर सकते हैं। वहीं बाई और आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आप अपने बजट में प्राइस लिमिट और ब्रांड को सेट कर सकते हैं।


महिंद्रा स्कॉर्पियो की पुरानी कारें

Mahindra First Choice पर Mahindra Scorpio S10 का 2015 डीजल मॉडल 9.7 लाख रुपये में बिक रहा है। यह कार 80,000 किलोमीटर चल चुकी है। वहीं, Mahindra Scorpio SLE का 2014 डीजल मॉडल 5.5 लाख रुपये में बिक रहा है। यह कार 65,000 किलोमीटर चल चुकी है। दोनों ही सर्टिफाइड मॉडल हैं। यानी इन कारों को कंपनी की तरफ से टेस्ट किया गया है। इसके अलावा इनके खराब पार्ट्स को बदल कर नया लगाया गया है।

News Hub