home page

Cars under 6 Lakhs : ये 3 कारें देती हैँ सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत 6 लाख से कम, जानिये पूरी डिटेल

Cars under 6 Lakhs : अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का कर रहे है प्लान तो आपको बता दे उन कम कीमत वाली 3 कारों के बारे में जों देती है एकदम बढ़िया माइलेज। आइए चेक करते है लिस्ट।

 | 
Cars under 6 Lakhs : ये 3 कारें देती हैँ सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत 6 लाख से कम, जानिये पूरी डिटेल

HR Breaking News (ब्यूरो)। गाड़ी खरीदने से पहले हमारे मन में कई तरह के सवाल घूमने लगते हैं जैसे कि बढ़िया माइलेज ऑफर(great mileage offer) करने वाली कौन-कौन सी कारें हैं जो बजट में फिट हो जाएंगी? माइलेज एक ऐसी चीज है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती है, शोरूम जाने के बाद कार के फीचर्स (car features) ही नहीं बल्कि हर कोई ये सवाल भी जरूर पूछता है कि गाड़ी कितना माइलेज देती है. हर कोई ऐसी कार खरीदना चाहता है जो कम फ्यूल में ज्यादा दौड़ने में सक्षम हो. अगर आप भी जल्द नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन-कौन सी गाड़ियां हैं जो आप लोगों को बढ़िया माइलेज के साथ मिल जाएंगी.

Hyundai Exter Mileage और कीमत


हुंडई की ये गाड़ी सबसे सस्ती एसयूवी है, इस कार की कीमत 5 लाख 99 हजार 999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है. वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख 09 हजार 990 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इस सस्ती एसयूवी का सीएनजी मॉडल आप लोगों को एक किलोग्राम सीएनजी में 27.1 km तक की माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) ऑफर करेगा, पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 19.4kmpl का माइलेज देता है. इस गाड़ी में ग्राहकों को डैशकैम, 6 एयरबैग्स, वॉयस कमांड पर चलने वाली सनरूफ और 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार जैसी खूबियों मिलेंगी.

Maruti S Presso Mileage और कीमत

मारुति सुजुकी की इस कार की कीमत 4 लाख 26 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 6 लाख 11 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. माइलेज की बात करें तो ये कार 25kmpl तक का माइलेज देती है. इसका मतलब 6 लाख रुपये से भी कम में आपको बढ़िया माइलेज वाली ये कार आसानी से मिल जाएगी.

Tata Tiago Mileage और कीमत

टाटा मोटर्स की इस पॉपुलर कार की कीमत 5 लाख 59 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 8 लाख 19 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. माइलेज की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार का पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 20.01 kmpl तो वहीं CNG वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 26.49 km की माइलेज ऑफर करता है.