Cheapest Bikes : 70 से ऊपर का माइलेज देती हैं ये 5 सबसे सस्ती बाइक, खरीदने से पहले चेक कर लें डिटेल
Best Bike In india : आज के समय में बढ़ती जरूरतों के साथ ही वाहनों की भी जरूरत बढ़ गई है। ऐसे में अधिकतर लोग बाइक की खरीद करना पसंद करते हैं। ऐसे में बाजार में कई ऐसी बाइक हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। हम आपको पांच सस्ती बाइकों (Cheap bike in india) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 70 से ऊपर की माइलेज ऑफर करती हैं। अगर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इन बाइक्स की डिटेल जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News-(best mileage bike)। भारत में मिडिल क्लास लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में इन लोगों के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों को अर्फोड करना मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण वोद सस्ती बाइक की तलाश करते हैं। अधिकतर लोग बाइक को खरीदने (cheap bike buying) के दौरान इस बात पर ही गौर करते हैं कि बाइक कितनी माइलेज ऑफर करती है। अगर बाइक कम रेट में मिले और इसकी माइलेज भी अच्छी हरे तो वो तुरंत ही बाइक की खरीदी कर लेते हैं। आज हम आपको 5 ऐसी सस्ती बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 70 से भी ऊपर की भी माइलेज देते हैं और आपके काफी पैसे भी बचाती हैं।
हीरो की ये बाइक है बेहद सस्ती-
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम Hero HF 100 (Hero HF 100 engine) का ही आता है। इस बाइक को भारत की सबसे सस्ती बाइकों में शामिल किया गया है। इस बाइक में आपको एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन की सुविधा (Hero HF 100 specs) उपलब्ध कराई जाती है। ये इंजन 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर से चलता है। इसके अलावा 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क करके देती है। इस बाइक (Hero HF 100 price) की माइलेज 70 kmpl है, वहीं अगर इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो ये 59,018 रुपये एक्स शोरूम के प्राइस पर मिल रही है।
बेस्ट माइलेज देती है TVS की ये बाइक-
अगर बेस्ट माइलेज की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर TVS Sport (TVS Sport price) का नाम आता है। इस बाइक मे आपको 80 kmpl का माइलेज मिल जाती है। इसके अलावा इसमें 4-स्ट्रोक इंजन का भी यूज किया गया है। ये इंजन (TVS Sport engine power) आपको 6,350 rpm पर 6.03 kW की पावर ऑफर करता है। इस बाइक में आपको 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क निकालकर देती है। इस बाइक की कीमत (TVS Sport ex-showroom price) के बारे में बात करें तो ये बाइक आपको 59,881 रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिल जाती है।
सस्ती बाइक्स में Hero HF Deluxe भी शामिल-
अगर सस्ती बाइकों की कंपनी के बारे में बात करें तो इसमें सबसे ऊपर Hero HF Deluxe का ही नाम आता है। इस बाइक की कीमत 59,998 रुपये से शुरू हो जाती है। इस बाइक में माइलेज के लिए 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन (Hero HF Deluxe engine) का इस्तेमाल किया गया है, जो 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क निकालकर देता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये बाइक (Hero HF Deluxe mileage) आपको 75 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जोकि इस बाइक को काफी शानदार बनाती है।
होंडा शाइन भी है बेहतरीन विकल्प-
अगर कम कीमत और माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें होंडा शाइन (Honda Shine price) का भी नाम शामिल किया गया है। इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर मिल जाते हैं। एक्स-शोरूम प्राइस (Honda Shine ex-showroom price) के हिसाब से यह करीब 66,910 रुपये में पड़ती है। इसका दमदार इंजन इसे और बेहतर बनाता है। इसमें0 4-स्ट्रोक, SI इंजन का यूज किया गया है। ये इंजन आपको 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर ऑफर (Honda Shine engine power) करता है। इसके अलावा 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है। माइलेज (Honda Shine mileage) के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 65 kmpl की माइलेज मिल जाती है।
टीवीएस रेडियॉन में मिलता है दमदार इंजन-
टीवीएस रेडियॉन (TVS Radeon) भी इस लिस्ट में शामिल की गई है। इस बाइक में आपको 109.7 cc का इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 4-स्ट्रोक BS-VI इंजन का यूज भी मिल जाता है। इस बाइक में आपको 7,350 rpm का इंजन (TVS Radeon engine) दिया जाता है। इसके अलावा इस बाइक की पॉवर 6.03 kW की होती है। 4,500 rpm पर ये बाइक 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट ऑफर करती है। इस बाइक की माइलेज (TVS Radeon mileage) 63 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस बाइक की कीमत 70,720 रुपये एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो जाती है।
