home page

Cheapest CNG SUVs: बेहद सस्ते में मिल रही ये धांसू सीएनजी SUVs, देगी 27km की माइलेज और फीचर्स भी शानदार

Cheapest CNG SUVs In India : अगर आप भी पेट्रोल कार से सीएनजी कार को रिप्लेस करने का सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले है। बेहद सस्ते में शानदार फीचर्स और बेस्ट माइलेज कार खरीदने का सोच रहे लोग नीचे खबर में चेक करें इन कारों की लिस्ट (cheapest cng car list) , साथ ही इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी...

 | 
Cheapest CNG SUVs: बेहद सस्ते में मिल रही ये धांसू सीएनजी SUVs, देगी 27km की माइलेज और फीचर्स भी शानदार

HR Breaking News, Digital Desk-  Best CNG SUVs : देश में अब पेट्रोल इंजन से ज्यादा सीएनजी की डिमांड बढ़ती चली जा रही है। कंपनियां भी धड़ाधड़ अपनी कारों के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च कर रही है। वैसे भी भारतीय कार बाजार में CNG कारों की कामयाबी के बाद अब CNG SUVs की खूब डिमांड बढ़ रही है। वैसे भी SUV की माइलेज, हैचबैक कार की तुलना में कम ही आती है। ऐसे में इनमें CNG का ऑप्शन मिलना ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। अगर आपका बजट 8-10 लाख रुपये तक का (cng suv in budget) है तो यहां हम आपको किफायती CNG SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बढ़िया माइलेज के साथ आपको स्पेस की भी कोई दिक्कत नही होगी।

 

 

Tata Punch CNG कार माइलेज और कीमत

कीमत (Tata Punch CNG price): 7.22 लाख रुपये
माइलेज (Tata Punch CNG mileage): 26.49 km/kg


Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती CNG एसयूवी है। इसकी कीमत 7.22 लाख रुपये से शुरू होती है। Punch CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन (Tata Punch CNG engine)है। यह तीन सिलेंडर इंजन है, जो सीएनजी 73.4 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्पेस की कमी नहीं है। इसमें 2 छोटे CNG टैंक दिये हैं जिसकी वजह से बूट में स्पेस की कमी नहीं रहती।आप काफी सामान यहां रख सकते है।


Hyundai Exter CNG कार माइलेज और कीमत


कीमत (Hyundai Exter CNG price) : 8.43 लाख रुपये से शुरू
माइलेज (Hyundai Exter CNG mileage) : 27.1 km/kg


हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा (Hyundai Exter CNG engine) है। इसमें CNG का भी ऑप्शन आपको मिलता है। Exter CNG को आप S और SX वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 8.43 लाख रुपये और 9.16 लाख रुपये है। गाड़ी में आपको एक ही CNG टैंक मिलता है, फिर भी बूट स्पीड ठीक-ठाक रहता है।


Maruti Suzuki Brezza CNG कार माइलेज और कीमत


कीमत (Maruti Suzuki Brezza CNG price): 9.29लाख रुपये से शुरू
माइलेज (Maruti Suzuki Brezza CNG mileage): 25.51 km/kg


Maruti Suzuki Brezza अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें तीन CNG वेरिएंट मिलते है, जिनकी कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है। गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। CNG टैंक होने के बाद भी बूटस्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती। ब्रेज़ा अकेली ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो खराब रास्तों को जब पार करती है तब कार में बैठे लोगों को भी दिक्कत नहीं (Maruti Suzuki Brezza CNG features)आती। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है और इसकी माइलेज 25.51 km/kg है।


Maruti Suzuki Fronx CNG कार माइलेज और कीमत


कीमत (Maruti Suzuki Fronx price): 8.46 लाख रुपये से शुरू
माइलेज (Maruti Suzuki Fronx mileage): 28.51 km/kg


अगर इसके डिजाइन के बात करें तो Maruti Suzuki की Fronx काफी स्टाइलिश एसयूवी है और अब इसकी बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। फ्रोंक्स को कंपनी की ही बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बनाया है।1.0L और 1.2L लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते (Maruti Suzuki Fronx engine)हैं। यह CNG ऑप्शन में भी आती है जिसकी कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें स्पेस काफी अच्छा है और खास बात ये है कि CNG टैंक फिट होने के बाद भी बूट में स्पेस अच्छा मिलता है।