home page

Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा 1.80 लाख तक का डिस्काउंट, टूट पड़े खरीदने वाले

Maruti Suzuki Car Discount Offers : भारतीय कार बाजार में मारूति सुजुकी की गाड़ियों का दबदबा है। लोगों को सबसे ज्यादा मारूति की गाड़ियां पसंद आती हैं। मारूति कंपनी ने हर वेरिएंड में लोगों के बजट के अनुसार कारों की कीमत तय की हुई है। इसी बीच कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक तगड़ा ऑफर लेकर आई है। अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, मारूति की इन तीन कारों पर 1,80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से

 | 
Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा 1.80 लाख तक का डिस्काउंट, टूट पड़े खरीदने वाले

HR Breaking News - (Maruti Suzuki Car Discount)। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी तीन कारों पर तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। अगर आपका बजट कम है और नई कार खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेस्ट है। कंपनी के इस ऑफर के हिसाब से गाड़ी खरीदते हैं तो आप लाखों रूपये की बचत कर सकते हैं।

कार खरीदने के लिए टूट पड़े लोग - 

बता दें कि यह ऑफर सीमित है। मारूति कंपनी अपने ग्राहकों को तीन कारों पर अक्टूबर के लास्ट डेट तक 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप अक्टूबर के बचे हुए 2 दिनों में इस डिस्काउंट (Maruti Suzuki Car Discount Offers) का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको देर नहीं करना चाहिए। मारुति के इस शानदार डिस्काउंट की लिस्ट में उसकी पॉपुलर ग्रैंड विटारा SUV, बलेनो और इनविक्टो MPV शामिल है। वैसे कंपनी यह डिस्काउंट ऑफर दिवाली पर लेकर आई थी, लेकिन कई डीलर्स इस डिस्काउंट का फायदा इस पूरे महीने तक देंगे। मारूति की कारों पर भारी डिस्काउंट देखकर ग्राहका कारों को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। 

मारुति ग्रैंड विटारा पर 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट -

अगर आप ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) खरीदते हैं तो इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट पर आपको 1,80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। पेट्रोल वैरिएंट पर 1,50,000 रुपये (एक्सटेंडेड वारंटी सहित) तक हैं, जिसमें बाद वाले में 57,900 रुपए तक की डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं। ग्रैंड विटारा CNG यूनिट्स पर 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

मारुति इनविक्टो

मारूति इनविक्टो MPV (Maruti Invicto) के टॉप-स्पेक अल्फा+ ट्रिम पर इस महीने मैक्सिमम 1.40 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 25,000 रुपए का कैश ऑफर और 1,15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं, इनविक्टो जेटा+ ट्रिम पर कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, इसलिए कुल फायदे 1,15,000 रुपये तक हैं।

मारुति बलेनो

मारूति बलेनो (Maruti Baleno) पर सबसे ज्यादा फायदा डेल्टा AMT वैरिएंट पर 1,05,000 रुपये तक का डिस्काउट मिल रहा है, जिसमें 55,000 रुपए की रीगल किट, 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। अन्य बलेनो (Maruti Baleno Feature) ऑटोमैटिक वैरिएंट पर कुल 1,02,700 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जबकि मैनुअल और CNG कॉन्फिगरेशन पर 1,00,000 रुपये का फायदा मिलेगा।