electric scooter : ओला और एथर के लिए खड़ी हुई मुश्किल, अब मार्केट में आ गया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

HR Breaking News : (electric scooter) दोपहिया वाहनों की मांग के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड़ भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपको बता दे की हीरो के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Vida ने अपना नया और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर VX2 लॉन्च (Affordable Electric Scooter) कर दिया है।
बात करे इसकी कीमत की तो इसका रेट ₹59,490 रखा गया है, हालांकि ये कीमत बैटरी एज सर्विस विकल्प के साथ है। यह नया मॉडल अब तक के Vida V2 स्कूटर लाइनअप को और मजबूत करता है, जिसमें पहले से V2, V2 Pro, V2 Lite और V2 Plus शामिल हैं।
Vida VX2 कंपनी का पहला स्कूटर है जिसमें बैटरी-एज-सर्विस (cheap electric scooter) की सुविधा दी गई है। इस विकल्प में ग्राहक को बैटरी खरीदनी नहीं पड़ती, बल्कि प्रति किलोमीटर 96 पैसे देने होते हैं। अगर कोई ग्राहक इस स्कूटर को बैटरी के साथ पूरी तरह खरीदना (electric scooter price) चाहता है, तो इसकी कीमत ₹99,490 (एक्स-शोरूम) होगी।
Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स
VX2 का डिजाइन काफी हद तक पुराने Vida Z स्कूटर जैसा है। इसमें वही LED टेललाइट और 12-इंच के टायर दिए गए हैं, जो Vida V2 सीरीज में भी मिलते हैं। इससे पूरे Vida स्कूटर रेंज में एक जैसा लुक बना रहता है।
हाल ही में लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, स्कूटर में डिजिटल डैशबोर्ड (electric scooter rates) भी है, जिसे बाएं हाथ के स्विचगियर पर लगे जॉयस्टिक कंट्रोलर से ऑपरेट किया जा सकता है।
सीट में बड़ा परिवर्तन
इस बार Vida ने दो हिस्सों वाली सीट हटाकर एक ही लंबी स्टेप्ड सीट दी है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा आरामदायक और प्रैक्टिकल ह।
Vida VX2 को साधारण लेकिन स्मार्ट डिजाइन में पेश किया गया है, ताकि यह स्कूटर न सिर्फ दिखने में अच्छा लगे, बल्कि रोज इस्तेमाल में भी सुविधाजनक हो सके। हीरो की यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ आकर्षित हों।
एक बार चार्ज करने पर रेंज और बैटरी
फिलहाल स्कूटर की बैटरी (scooter battery) और रेंज के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि इस स्कूटर में में 2.2 kWh से लेकर 3.4 kWh यूनिट तक के कई बैटरी पैक विकल्प होंगे।
खरीदार अपनी सलूलियत के हिसाब से बैटरी का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगा। हालांकि, ये रेंज बैटरी पैक वैरिएंट पर निर्भर करेगी।