home page

Electric Vehicle : पानी में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर चलाने से पहले जान लें इसके खतरे

 Electric Vehicle : बरसात के इस मौसम में आपने देखा होगा की सड़कों पर चारों ओर पानी ही पानी भरा रहता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी इलेक्ट्रिक कर बाइक या स्कूटर को बारिश के मौसम में चला रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम कीहै। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल चलने से हमें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।
 | 
Electric Vehicle : पानी में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर चलाने से पहले जान लें इसके खतरे

HR Breaking News, Digital Desk - मानसून (latest monsoon updates) का सीजन आते ही सड़कों पर पानी भरने लगता है जिस वजह से कार, स्कूटर या फिर बाइक जैसे किसी भी वाहन को पानी से निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हर साल कोई न कोई ऐसी वीडियो सामने आ ही जाती है जिसमें कुछ लोग बेफिक्र पानी में अपने Electric Vehicle को दौड़ाते नजर आते हैं।


अगर आप भी इस तरह के लोगों को देखकर सोचते हैं कि आप भी अपने Electric Car, Bike या फिर स्कूटर को पानी में ले जाकर रास्ता पार कर लेंगे तो ऐसा करने का सोचिए भी मत। ऐसा करना आपकी जेब और आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों के लिए सही नहीं होगा।


आज हम आपको बताएंगे कि जो लोग बिना किसी चीज की परवा किए पानी से भरी सड़क पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को ले जाते हैं उन्हें कौन-कौन से नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।


EV Risks: ये हैं तीन बड़े नुकसान


पहला नुकसान: बेशक इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी अच्छे से सील पैक्ड होती है लेकिन वॉटरप्रूफ नहीं होती। पानी में जाने से जंग लगने, इलेक्ट्रिकल इशू, आग लगने और इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा अगर ज्यादा समय तक पानी में स्कूटर, बाइक या फिर कार दौड़ाई तो इससे बैटरी और मोटर दोनों ही चीजों के खराब होना का चांस बढ़ सकता है, ऐसा हुआ तो आपको रिपेयरिंग में हजारों रुपये का खर्च उठाना पड़ सकता है।


दूसरा नुकसान: सड़क पर पानी भरने के बाद पता नहीं चलता कि पानी के नीचे कहां गड्डा है। पानी में गड्डे का पता नहीं चलने पर स्कूटर की बॉडी और मोटर डैमेज हो सकती है। डैमेज होने पर स्कूटर पानी में डूब भी सकता है।


तीसरा नुकसान: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कोई भी कंपनी पानी से डैमेज होने पर वारंटी नहीं देती है, इसका मतलब कि अगर आपका स्कूटर पानी की वजह से खराब होता है तो इसे रिपेयर करवाने का पूरा खर्च आपकी जेब से जा सकता है।

News Hub