home page

Electricity Bill : क्या बिजली मीटर पर चुंबक लगाने से कम आता है बिजली बिल, जान लें सच्चाई

electricity meter magnet : बिजली के बिल को  बचाने के लिए व्यक्ति कई तरीके अपनाते हैं। यहां तक की तो कई लोग बिजली मीटर पर चुंबक लगा देते हैं, लेकिन क्या ऐसा सच में होता है कि बिजली मीटर पर अगर चुंबक लगा दें तो बिजली बिल कम आता है। कई लोग इसी चीज को सोचकर बिजली मीटर पर चुंबक (magnet on power meter) लगा देते हैं, लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
 | 
Electricity Bill : क्या बिजली मीटर पर चुंबक लगाने से कम आता है बिजली बिल, जान लें सच्चाई

HR Breaking News - (Electricity Bill) बिजली बिल को देखते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं। बिजली  का बिल ज्यादा न आए तो इससे बचने के लिए कई लोगों ने नए-नए रास्ते खोज निकाले हैं। कई ऐसे लोग होते हैं, जो बिजली की खपत (power consumption) को कम दिखाने के लिए मीटर पर चुम्बक लगा देते हैं, उनका मानना है कि चुम्बक की मदद से बिजली बिल कम हो सकता है, लेकिन क्या यह सही है। आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।
 


ऐसी गलती करने पर जाना पड़ सकता है जेल-


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने से बिजली का बिल (Bijli ka bill) कम हो  या ना हो, लेकिन ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह का काम करता हुआ पकड़ा जाता  है तो ऐसे में उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। 


ऐसा कहा जाता है कि बिजली मीटर (magnet on electricity meter) पर यूनिट खर्च की जानकारी देने वाली लाइट पर अगर चुम्बक लगा दिया जाए तो ऐसे  में चुम्बक की पावर यूनिट की खपत (Power consumption of magnet unit)दिखाने वाले सिस्टम को रोका जा सकता है।

 

 

जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई-


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो ऐसा  माना जाता है कि चुम्बक बिजली बिल को कम (Magnets reduce electricity bills) करने में कारगर है तो ये दावा पूरी तरह से फेक है। सरकार की ओर से जितने भी मीटर लगाए जाते हैं वह सभी स्मार्ट और डिजिटल मीटर होते हैं और इन स्मार्ट मीटर्स के साथ छेड़छाड़ करना भी बेहद मुश्किल काम है। 


सरकार जो बिजली मीटर लगाती है उनमे वायरिंग के आसपास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (electromagnetic field)को तैयार किया जाता है। 

बिजली मीटर पर चुम्बक का असर-


इसके साथ  ही आपको बता दें कि चुम्बक (magnet) एक परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड है। अब कई लोग इस चीज को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में से आखिर ज्यादा पावरफुल कौन है तो आपको बता दें कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (electromagnetic field) की तुलना परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड कम पावरफुल होता है। परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड कम पावरफुल होने के चलते बिजली मीटर पर चुम्बक का कोई प्रभाव नहीं  पड़ता है।

जुर्माने के साथ खानी

पड़ सकती है जेल की हवा-


सरकार  की ओर से लगाए गए  मीटर के साथ छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई हो सकती है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा जो बिजली मीटर (smart prepaid electricity meter) लगाए जाते हैं, उनके छेड़छाड़ करने पर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना जैसा है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली विभाग (Electricity Department) ने अगर किसी भी दिन आपको ऐसा  करते पाया गया तो ऐसे व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ सकती है या फिर इसके लिए आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि नियमो के अनुसार (tips and tricks) जेल की हवा खाने के साथ-साथ मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। यहां तक की ऐसे व्यक्ति को 6 महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।