home page

Electricity Bill : हर दिन 10 घंटे चलाने पर 2 टन का AC कितनी खाएगा बिजली, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

 Electricity Bill : तपती गर्मी दिन प्रतिदिन लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनती जा रही है। गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग एसी या कूलर का इस्तेमाल तो करते ही है। आप जानते ही है कि एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल करने पर बिजली बिल भी लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाता है। चलिए खबर में हम आपको बताते हैं कि 2 टन का ऐसी अगर हर रोज 10 घंटे चला जाए तो महीने का कितना बिजली बिल आएगा।
 | 
Electricity Bill : हर दिन 10 घंटे चलाने पर 2 टन का AC कितनी खाएगा बिजली, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

HR Breaking News : (Electricity Bill) गर्मियों के दिनों में बिजली बिल बढ़ जाता है क्योंकि AC चलने की वजह से बिजली की खपत बढ़ने (Electricity Bill Saving Tips) लगती है, लेकिन सालों से एसी चलाने वाले भी शायद इस बात को नहीं जानते हैं कि आखिर 2 Ton AC एक घंटे में कितनी बिजली खाता है? 


आप लोगों के भी घर में अगर 2 टन वाला एयर कंडीशनर (2 ton air conditioner) लगा है तो चलिए आपको गणित समझाते हैं कि अगर आप 1 दिन में 10 घंटे एसी चलाते हैं तो आपका कितना बिजली बिल आ सकता है?

2 Ton AC खाएगा इतनी बिजली 


AC निर्माता कंपनी वोल्टास की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, 2 टन वाला एसी 1.6kWh से 2kWh तक की बिजली खपत करता है। अगर डेली आपका एयर कंडीशनर 10 घंटे चलता है तो 1 दिन (10 घंटे) में आप लोगों का एसी एवरेज 1.6kWh के हिसाब से 16kWh बिजली की खपत करेगा। 


इस हिसाब से 30 दिन में 480kWh (यूनिट) की खपत होगी। अब मान लीजिए कि आपके एरिया में बिजली 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मिलती है तो आपका 2 टन एसी चलाने का खर्च हर महीने 3360 रुपए आएगा।


ध्यान दें कि आपका बिजली बिल इससे ज्यादा हो सकता है क्योंकि आपके घर में एसी के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज (Electrical Appliances) भी चलते हैं जो आपका हर महीने का बिजली बिल (monthly electricity bill) बढ़ा सकते हैं। 


ऐसे में ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि आपका हर महीने का बिजली बिल (monthly electricity bill) कितना होगा, बिल आपके यूसेज पर निर्भर है। एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि अगर एसी को सही टेंपरेचर (Correct temperature of AC) पर चलाने के बजाय 16 डिग्री पर चलाते हैं तो एसी की वजह से बिजली बिल बढ़ सकता है।


2 टन के एसी की कीमत है इतनी


ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से देखे तो फ्लिपकार्ट पर ब्लू स्टार का 2 टन 3 स्टार एसी मॉडल 47 हजार 990 रुपए और Carrier कंपनी का 2 टन 5 स्टार एसी 55,990 रुपए मिल रहा है। 


वहीं, अमेजन परहिताची 2 टन 3 स्टार एसी 48,990 रुपए और वोल्टास 2 टन 3 स्टार एसी 43,490 रुपए में मिल रहा है।
 

News Hub