Electricity Bill : दिन रात चलाएं एसी, कूलर और पंखे, जीरो रहेगा बिजली का बिल, बस कर लें ये काम
HR Breaking News : (Electricity Bill) गर्मियों का सीजन बस आने वाला है। गर्मी में तापमान के साथ-साथ बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है। क्योंकि फ्रीज, AC समेत इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसका पूरा बोझ सीधे आपकी जेब पर पड़ता है।
ऐसे में अगर बिजली बिल (Electricity Bill Saving Tips) से जेब खाली होने से बचाना है तो आपके लिए एक खास प्लान है, जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इससे हर महीने होने वाले खर्च में बड़ी राहत मिल सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा।
सरकार भी करती है मदद
छत पर सोलर पैनल (solar panel on roof) लगाने में सरकारी मदद भी मिलती है। सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी (Subsidy on solar panels) भी देती है। लेकिन छत पर सोलर लगवाने से पहले रोजाना होने वाले बिजली खर्च को जान लें। इससे सोलर पैनल कितने वाट का चाहिए इसका अंदाजा लग जाएगा।
Solar Panel लगवाने में कितना होगा खर्च
आमतौर पर घर में 2-3 पंखे, 1-2 TV, 1 पानी का मोटर और 6-7 LED लाइट का इस्तेमाल होता है। इस लिहाज से रोजाना करीब 6-8 यूनिट बिजली की जरूरत होती है। 6-8 यूनिट बिजली की खपत (power consumption) के लिए 2 किलोवाट का सोलर लगवाना पड़ेगा।
इसके लिए छत पर 4 सोलर पैनल लगवाना होगा। इससे हर दिन जरूरतभर की बिजली पैदा की जा सकती है। बता दें कि 2 किलोवाट का सोलर पैनल (solar panel) लगवाने के लिए करीब 1.2 लाख रुपए का खर्च आता है।
सरकार से कितनी मिलती है सब्सिडी
Solar Panel लगवाने में सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिलती है। आसान भाषा में समझें तो अगर आप सोलर पैनल के लिए 1.2 लाख रुपए का खर्च बैठता है तो इसमें 48 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगा और आपको 72 हजार रुपए का पेमेंट करना होगा। बता दें कि सोलर पैनल की लाइफ करीब 2 साल तक की होती है।
