home page

इस कारण से कम चलती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री, अच्छी रेंज के लिए इन बातों का रखें ध्यान

electric scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त हर कोई उसकी रेंज के बारे में जानना चाहता है कि एक बार चार्ज करने पर वह कितनी दूरी तय करेगा। लेकिन कुछ समय बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग जल्दी खत्म हो जाती है ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कम चलने लगती है।
 | 
इस कारण से कम चलती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री, अच्छी रेंज के लिए इन बातों का रखें ध्यान

HR Breaking News : (electric scooter range) पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ते हुए देख आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की और भाग रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ रहे चलन को देख कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रोजाना नए-नए स्कूटर बाजार में पेश कर रही है। अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनियां कई तरह के एडवांस फीचर ऐड कर रही है तथा बेहतरीन बैटरी रेंज प्रदान कर रही है जीन्हे देखकर ग्राहक उन्हें खरीदने की और भाग रहे हैं। 


लेकिन कई लोगों की तरफ से सुनने में आया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की जितनी रेंज या माइलेज (electric scooter charging) का दावा करती है अक्सर उतनी होती नहीं है। आज हम आपको कई ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज या माइलेज कम हो जाती है तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी (electric scooter battery) पहले जितना बैकअप नहीं दे पाती है। अगर आप भी बेहतरीन रेंज पाना चाहते हैं, तो इन गलतियों पर ध्यान दें और बंद कर दें। इससे आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी और आप लंबी यात्रा कर पाएंगे।

 

1) ड्राइविंग के तरीके  


इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter driving methods) को अचानक तेज भगाना (फुल थ्रॉटल देना) और फिर अचानक ब्रेक लगाना बैटरी को तेजी से खत्म करता है। ऐसा करने पर मोटर पर ज्यादा दबाव आता है और रेंज कम हो जाती है। इसलिए तेज एक्सीलरेशन और हार्ड ब्रेकिंग से बचें। इसका समाधान है कि हमेशा स्थिर गति पर स्कूटर चलाएं। स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ाएं और ब्रेक को भी धीरे-धीरे ही अप्लाई करें।

 


2) टायर प्रेशर  


अगर आपके स्कूटर के टायरों में हवा (air in scooter tyres) कम है, तो टायर सड़क के ज्यादा संपर्क में आएगा जिससे फ्रिक्शन बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूटर को चलाने के लिए मोटर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बैटरी जल्दी ड्रेन होती है। इसलिए टायरों में हमेशा कंपनी द्वारा सुझाया गया सही एयर प्रेशर (PSI) बनाए रखें। साथ ही इसे नियमित रूप से चेक भी करवाएं।


3) गलत तरीके से बैटरी चार्ज करना


इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी भी गलत तरीके से चार्ज (Battery charging methods) करने पर खराब हो सकती है। स्कूटर को पूरी तरह डिस्चार्ज (0%) होने पर ही चार्ज न करें। इससे उसकी लाइफ और क्षमता दोनों पर बुरा असर पड़ता है। इसी तरह ओवरचार्जिंग यानी 100% होने के बाद भी चार्जर लगा छोड़ना भी बैटरी को नुकसान पहुंचाता है। बैटरी को हमेशा 20% से 80% के बीच ही चार्ज करने की आदत डालें। जब बहुत जरूरी हो तभी 100% तक चार्ज करें।


4) ज्यादा वजन उठाना


Electric Scooter ज्यादा सामान उठाने के लिए नहीं बने होते हैं। जब आप स्कूटर पर कंपनी द्वारा बताई गई सीमा से अधिक वजन (जैसे एक साथ तीन लोग या बहुत सारा भारी सामान) लादते हैं, तो मोटर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है। इससे रेंज कम हो जाती है। इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम से कम वजन लेकर चलें।