home page

Royal Enfield की मुश्किल बढ़ाने के लिए आ गई Honda CB350, लोगों को खूब आ रही पसंद

रॉयल एनफील्ड की बाइकों की गिनती दमदमार बाइक्स में की जाती है, लेकिन हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी बाइक के बारे में जो बढ़ाने जा रही है Royal Enfield की मुश्किलें, आइए खबर में जानते है इस बाइक के बारे में जिससे लोग कर रहे है खुब पसंद।

 | 
Royal Enfield की मुश्किल बढ़ाने के लिए आ गई Honda CB350, लोगों को खूब आ रही पसंद

HR Breaking News, Digital Desk - होंडा ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में नई रेट्रो लुक वाली बाइक Honda CB350 को लॉन्च कर दिया है. होंडा की ये नई मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, DLX और DLX Pro. इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक Royal Enfield Classic जैसा है, होंडा की इस नई बाइक की कीमत कितनी है और इस मोटरसाइकिल को किस कीमत में खरीदा जा सकता है, आइए आपको बताते हैं.
इस लेटेस्ट Honda Bike को किसी भी BigWing डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है. अगर आपको रेट्रो डिजाइन वाली बाइक्स पसंद आती हैं तो इस मोटरसाइकिल का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है.


डिजाइन और खासियतें


Honda CB350 में रीडिजाइन टैंक, पीशूटर एग्जॉस्ट, नई सीट, रेट्रोल क्लासिक लुक के अलावा बाइक के आगे और रियर में अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक दी गई है. इसके अलावा इस बाइक में आप लोगों को डुअल रियर शॉक्स, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल चैनल ABS के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.


इंजन डिटेल्स


Honda CB350 में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 21bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है, गौर करने वाली बात यह है कि इस बाइक का इंजन BSVI OBD2-B कंप्लायंट है. इसके अलावा आपको बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी.
 

Honda CB350 Price और कलर ऑप्शन्स


इस बाइक को मैट क्रस्ट मैटेलिक, प्रेशियस रेड मैटेलिक, पर्ल इग्निशियस ब्लैक, मैट ड्यून ब्राउन और मैट मार्शियल ग्रीन मैटेलिक रंग में उतारा गया है. Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देने के लिए उतारी गई इस बाइक की कीमत 1 लाख 93 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस बाइक के DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2 लाख 17 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है.