Honda की इन कारों पर मिल रहा 1.76 लाख का डिस्काउंट, फीचर जान आज ही कर देंगे बुक
Honda Car Discount Offers : नई कर खरीदने वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में देश की कई बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप नई कर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो होंडा अपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से -
HR Breaking News - (Honda Cars India)। होंडा की गाड़ियों का भारतीय कार बाजार में बोलबाला है। होंडा ने कई SUV गाडियां लॉन्च की है जो आज अनेकों गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं। होंडा की गाड़ियां लोगों को खूब पसंद आती हैं। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। होंडा कार इंडिया ने दिसंबर 2025 में साल की आखिरी में डिस्काउंट ऑफर (Honda Car Discount Offers) का ऐलान कर दिया है।
होंडा अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। आज हम आपको होंडा की 5 बेस्ट कारों (honda best car) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
मौजूदा समय में होंडा सेकंड-जेन Amaze, थर्ड-जेन Amaze, Honda City, सिटी e:HEV हाइब्रिड और Elevate पर साल खत्म होने से पहले छूट पर बेचा जा रहा है। हालांकि डिस्काउंट कितना मिलेगा, यह मॉडल और डीलर की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
Honda City -
अगर आप सस्ते में SUV कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सेडान Honda City सबसे बेस्ट है। सेडान पर 1.57 लाख रुपए तक की भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेडान भारतीयों की सबसे पंसदीदा गाड़ियों में से एक है। यह SV, V, VX और ZX वेरिएंट में आती है। सेडान की कीमत (Sedan Honda City Price) 11.95 लाख रुपए से 14.86 लाख रुपए के बीच है।
थर्ड-जेन Honda Amaze -
यदि आप Dzire और Aura को टक्कर देने वाली कार को खरीदना चाहते हैं तो इस नई Amaze से बेस्ट और कोई नहीं है। मौजूदा समय में कंपनी थर्ड-जेन Honda Amaze 87,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह V, VX और ZX वेरिएंट में आती है थर्ड-जेन Honda Amaze की कीमत 7.40 लाख रुपए से 9.21 लाख रुपए तक है। Honda Amaze Dzire और Aura को टक्कर दे रही है।
होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख का डिस्काउंट -
अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है तो आप होंडा एलिवेट (Honda SUV Elevate) को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस SUV कार पर कंपनी 1.76 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Honda SUV Elevate की कीमत 10.99 लाख रुपए से 15.29 लाख रुपए है।
Honda City e:HEV -
इस हाइब्रिड मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन कंपनी 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी कम कीमत में दे रही है। होंडा सिटी ई:एचईवी
एक्स-शोरूम कीमत (Honda City e:HEV Ex-showroom price) 19.48 लाख रुपए है।
सेकंड-जेन Honda Amaze -
तीसरी पीढ़ी के लॉन्च होने के बाद भी कंपनी सेकंड-जेन Amaze बेच रही है। सेकंड-जेन Amaze (Second-gen Amaze discount offers) 98,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। यह सिर्फ S बेस वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.99 रुपए लाख है।
