home page

Honda ने लॉन्च की 450 किलोमीटर की रेंज देने वाली Electric Car, कीमत बस इतनी

Honda Electric Car Price : हाल ही में होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। ये कार एडवांस फीचर्स से लैस होगी। एक बार चार्ज करने पर नई इलेक्ट्रिक SUV 450 किलोमीटर की रेंज देगी। 
 
 | 
Honda ने लॉन्च की 450 किलोमीटर की रेंज देने वाली Electric Car, कीमत बस इतनी

HR Breaking News (ब्यूरो)। होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV प्रोलॉग (Prologue) पेश की है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मॉडल को हाल ही में पेश की गई Acura ZDX E-SUV के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ये प्लेटफॉर्म जनरल मोटर्स से लिया गया है। इसका डिजाइन एकॉर्ड सेडान के समान है। कंपनी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर लगभग 450Km की रेंज देगी। कंपनी इसमें FWD या AWD लेआउट पैक ऑफर करती है। अमेरिकी बाजार में इसकी बुकिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। वहीं इसकी डिलीवरी 2024 में शुरू होगी।

यह अमेरिकी बाजार के लिए होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। डॉक्युमेंट के हिसाब से ये अपने पहले मॉडल से बेहतर नजर आ रही है। इससे पहले कंपनी ने क्लैरिटी EV यूएस मार्केट में उतारी थी, जिसकी रेंज सिर्फ 89 मील (143Km) थी। 

होंडा प्रोलॉग देखने में काफी दिलचस्प है, जिसकी चौड़ाई ऊंचाई से अधिक है। ब्लैक बॉडी क्लैडिंग भार को काफी कम कर देती है। इसकी लंबाई 4876mm और व्हीलबेस 3093mm है। प्रोलॉग स्टेशन वैगन अपील को थोड़ा बढ़ाता है। लंबे व्हीलबेस के कारण आगे और पीछे के ओवरहैंग बहुत छोटे हैं। होंडा ने डिजाइन को साफ-सुथरा और सिंपल रखा है।


अमेरिका में इसके तीन ट्रिम्स ऑफर किए जाएंगे जिसमें बेस EX ट्रिम, मिड-स्पेक टूरिंग और टॉप-स्पेक एलीट है। जहां EX और टूरिंग ट्रिम्स को AWD ऑप्शन मिलता है। वहीं Elite को स्टैंडर्ड तौर में AWD मिलता है। ट्रिम स्तरों के आधार पर, अधिकतम 7 कलर उपलब्ध हैं। टॉप-स्पेक एलीट में 21-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं। LED हेडलाइट्स, LED DRLs और टेल लाइट सिग्नेचर है।

इसके इंटीरियर की बात करें तो होंडा ने गर्म और वेंटेलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी सेटिंग्स के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग IRVM, लेदर अपहोस्ट्री, एक 12-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील, HUD और 11-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 11.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ दिया है।


इसकी इंफोटेनमेंट स्क्रीन में गूगल सॉफ्टवेयर दिया है। ये एंड्रॉयड और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। हाई ट्रिम्स में कई ADAS फीचर्स भी मिलेंगे। प्रोलॉग में 707 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। जिसे बढ़ाकर 1642 लीटर तक किया जा सकता है।