home page

Honda Vs TVS : होंडा ने TVS-Bajaj को दिखाया आईना, 160 सीसी सेगमेंट में बेच डाली सबसे ज्यादा बाइक

Honda Vs TVS : होंडा यूनिकॉर्न भारत में 160 सीसी सेगमेंट की बादशाह है। होंडा को बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।TVS की बाइक्स ने भी मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। 

 | 
Honda Vs TVS : होंडा ने TVS-Bajaj को दिखाया आईना, 160 सीसी सेगमेंट में बेच डाली सबसे ज्यादा बाइक

HR Breaking News (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, किफायती दाम में पावरफुल बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहक 150 से 160cc बाइक खरीदना पसंद करते हैं. जहां इस रेंज की कई बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं, उनमें से कुछ ही हर महीने अच्छी बिकती हैं. इस सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी Pulsar 150, Yamaha FZ FI, TVS Apache 160 और Yamaha R15 हैं, लेकिन एक बाइक है जो इन सभी बाइक्स से आगे है.

इस सेगमेंट में Honda Unicorn किंग साबित हुई है. 150-160 सीसी सेगमेंट में इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. होंडा यूनिकॉर्न भारत में 160 सीसी सेगमेंट की बादशाह है. Honda हर महीने यूनिकॉर्न की लगभग 28,000-30,000 यूनिट बेच रही है, जो इसे बाजार में सबसे लोकप्रिय 160cc बाइक बनाती है. 

ये भी जानें : लोन नहीं भरने वालों के पास होते हैं ये अधिकार, अधिकत्तर को नहीं है जानकारी


इसकी तुलना में पल्सर 150 की औसत मासिक बिक्री केवल 12,000 यूनिट्स है, जबकि टीवीएस अपाचे 160 सीरीज की बाइक की बिक्री लगभग 25,000 यूनिट है. इसी तरह Yamaha FZ FI और Yamaha R15 की औसत मासिक बिक्री क्रमशः लगभग 8,000 और 7,000 यूनिट है


तो, बाजार में होंडा यूनिकॉर्न को इतना लोकप्रिय क्या बनाता है? सबसे पहले, यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 160cc बाइक है, जो ग्राहकों को कीमत, पावर और परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन ऑफर करती है. इसके अलावा, बाइक का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश है और इसके लंबे फ्रेम के कारण यह सड़क पर मस्कुलर दिखती है. Honda Unicorn की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,05,718 रुपये है और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 14 जिलों में बनाए जाएंगे नए बाईपास, देखें लिस्ट

इंजन और पावर


इस मोटरसाइकिल में बड़ा 163cc इंजन मिलता है. यह फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन 12.92PS और 14Nm का उत्पादन करता है. यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा की जाती है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है.

News Hub