Honda की इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स आए सामने, इस दिन होगा डेब्यू
Honda new electric bike : अगर आप भी पट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गए है तो आप इलेक्ट्रिक बाइक की ओर रुख कर सकते हैं। हाल ही में होंडा ने एक नई इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) को लॉन्च कर दी है। इस बाइक के फीचर भी समाने आ गए है। आइए जानते हैं कि इसका डेब्यू किस दिन होगा।
HR Breaking News (New electric bike) होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में भी अपना कदम रख दिया है। बता दें कि अब होंडा जल्द ही अपने टू व्हीलर (New electric bike News) सैगमेंट में नई और शानदार फीचर से लैस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की कीमत भी काफी कम होगी। खबर में जानिये इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।
टेस्टिंग मॉडल हुआ पैश
Honda ने हाल ही में एक टीजर को जारी किया है। इसमें एक ढंके हुए टेस्टिंग मॉडल को पैश किया गया है। जोकि बताता है कि बाइक (Honda new electric bike) अभी भी डेवलप के स्टेज में है। इसके टीजर के शुरुआत में TFT डैश को दिखाया गया है। इसके बाद एक हॉरिजॉन्टल LED DRL भी देखने के लिए मिल जाती है।
बाइक की ये है फीचर्स
बता दें कि ये बाइक EV Fun कॉन्सेप्ट के साथ लॉन्च हो रही है। इसमें 17-इंच के पहियों के साथ एक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म भी देखने के लिए मिल जाता है। इसमें ग्रिपी 150-सेक्शन पिरेली रोसो (Honda electric bike) 3 टायर भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के अंत में एक ऑडियो क्लिप को भी लगाया गया है, जोकि बताता है कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है।
बाइक की ऐसी होगी परफॉर्मेंस
पिछले साल EICMA में होंडा की ओर से बताया गया था कि EV Fun कॉन्सेप्ट एक 500cc मोटरसाइकिल बराबर परफॉर्मेंस दे रही है। इसके आधार पर ही इसके प्रोडक्शन मॉडल (new electric bike) में भी उसी लेवल का परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।
इस बाइक को किया लॉन्च
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि होंडा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने टीन में Honda E-VO (Honda E-VO Specs) को लॉन्च कर दिया था, हालांकि उसे कंपनी ने वुयांग के साथ मिलकर डेवलप कर रही है। इसके अलावा आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को होंडा ने पूरी तरह से खुद ही डेवलप किया है।
भारत में इस दिन होगी लॉन्च
होंडा की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिस को पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। यूरोपीय बाजार में लॉन्च हो जाने के बाद इसे धीरे-धीरे (Honda E-VO Price range) बाकी दूसरे देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। फिलहाल हाल के समय में इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद कम है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करने में लगी गई है।
